Saturday, January 11, 2025
Patna

Dm In Classroom :-चुपके से फिजिक्‍स की क्‍लास में घुसे कलेक्‍टर साहब,टीचर ने पूछा- हू आर यू?जानें क्‍या मिला जवाब ।

Katihar Dm In Classroom:The collector, who secretly entered the physics class, asked the teacher – who are you? Know what was the answer.

कटिहार. बिहार के कटिहार जिले में एक दिलचस्‍प वाकया सामने आया है. जिले के कलेक्‍टर उदयन मिश्रा अचानक एक स्‍कूल के क्‍लासरूम में चुपचाप प्रवेश कर गए और सबसे आखिरी बेंच पर छात्रों संग बैठ गए. उस वक्‍त नीतीश नाम के शिक्षक भौतिकी की क्‍लास ले रहे थे. जब उनकी नजर क्‍लास में एक अंजान शख्‍स पर पड़ी तो उन्‍होंने पूछा हू आर यू? इस पर जब कलेक्‍टर साहब ने अपना परिचय दिया तो शिक्षक के साथ क्‍लास में मौजूद छात्र भी आश्‍चर्यचकित रह गए. हालांकि, कलेक्‍टर उदयन मिश्रा टीचर की पढ़ाने की शैली से काफी प्रसन्‍न हुए. उन्‍होंने लगे हाथ छात्रों से गति के बारे में सवाल किया. छात्रों के सटीक जवाब सुनकर कटिहार के DM साहब बहुत खुश हुए. यह नजारा था कुर्सेला के अयोध्‍या प्रसाद विद्यालय के स्‍मार्ट क्‍लास का.

दरअसल, मुख्‍य सचिव के निर्देश पर कटिहार के कलेक्‍टर उदयन मिश्रा समेत तमाम आलाधिकारी स्‍कूलों का औचक निरीक्षण करने निकले थे. डीएम साहब खुद कुर्सेला के अयोध्‍या प्रसाद विद्यालय पहुंचे थे. वहां वह पिछले दरवाजे से चुपचाप क्‍लासरूम में प्रवेश कर गए और आखिरी बेंच पर जाकर छात्रों संग बैठ गए थे. अब उनका यह तरीका और फिजिक्‍स की क्‍लास ले रहे शिक्षक नीतीश के रवैये की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. कलेक्‍टर ने बताया कि स्‍कूलों में शिक्षा की गुणवत्‍ता और पठन-पाठन के तौर-तरीकों का पता लगाने के लिए इस तरह के औचक निरीक्षण लगातार किए जाएंगे. डीएम के अलावा अन्‍य अधिकारियों ने भी जिले के स्‍कूलों का औचक निरीक्षण किया.

कलेक्‍टर साहब ने खाया मिड डे मील
कलेक्‍टर साहब ने स्‍मार्ट क्‍लास में शिक्षक के पढ़ाने के तौर-तरीकों से बेहद खुश नजर आए. साथ ही स्‍कूल की व्यवस्था की भी तारीफ की. डीएम ने अपने साथ मौजूद अधिकारियों के साथ मिड डे मील खाया. सोशल मीडिया में वायरल इन तस्वीरों पर जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि यह सामान्य जांच प्रक्रिया है ओर आगे भी यह जारी रहेगी. जिले में चल रहे स्‍कूलों की शिक्षा व्यवस्था के बारे में जमीनी जायजा लेने के लिए ऐसा औचक निरीक्षण जरूरी है. कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा के औचक निरीक्षण के इस तरीके की खूब तारीफ हो रही है.

कटिहार के 59 पंचायतों में औचक निरीक्षण
दरअसल, बुधवार को बिहार के मुख्य सचिव के निर्देश पर कटिहार के 59 पंचायतों में अधिकारियों ने स्‍कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कटिहार के डीएम कुर्सेला प्रखंड के अयोध्या प्रसाद विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे. वह स्‍कूल के ऊपरी तल पर चल रहे स्मार्ट क्लास में पीछे वाले दरवाजे से पहुंच गए थे. उस वक्‍त टीचर नीतीश कुमार फिजिक्‍स की क्‍लास ले रहे थे. डीएम साहब पीछे वाली बेंच पर चुपचाप विद्यार्थी के तरह बैठ गए. इस दौरान टीचर नीतीश कुमार की जब डीएम पर नजर पड़ी तो उन्‍होंने उनका परिचय जानना चाहा. कलेक्‍टर ने जब अपना परिचय दिया तो वह आश्चर्यचकित रह गए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!