Sunday, November 24, 2024
SamastipurVaishali

Katappa Gang:दलसिंहसराय के अपराधियों ने साथियों के साथ मिलकर बिहार में लूट लिया करोड़ो रुपए का सोना,जानें पूरा मामला ।

Katappa Gang In Bihar: हाजीपुर. बाहुबली फिल्म से प्रचलित कैरेक्टर कटप्पा इन दिनों बिहार में फिर से चर्चा में है. इस कटप्पा ने कुछ ऐसा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान और दंग है, चाहे वो पुलिसवाला ही क्यों न हो. कटप्पा ने अपने साथियों के साथ मिलकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया कि उससे पूरा बिहार हिल गया, अब कटप्पा अपने गैंग के साथ पुलिस की गिरफ्त में है, और उसके काले कारनामों का चिट्ठा खुल रहा है.

दरअसल बिहार पुलिस ने करोड़ो रुपए के सोना लूटकांड का खुलासा किया तो इसमें कटप्पा का नाम सामने आया. ये कटप्पा एक अपराधी है जिसने साथियों के साथ मिलकर ही लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया और ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया. इस गैंग ने समस्तीपुर में लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट के इस कांड में पुलिस ने तीन अपराधी और 5 दुकानदार सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

हाजीपुर के महुआ स्थित श्रीकृष्ण ज्वेलर्स में दो जून को हुई करोड़ों की लूट का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए लूटे गए आभूषण और नगद के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें तीन कुख्यात अपराधी जबकि पांच सोना दुकानदार शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने 259 ग्राम सोना, 12 किलो चांदी, 3 देशी कट्टा, 6 कारतूस, 1 स्कॉर्पियो और एक बाइक के अलावा दुकान से लूटा गया सीसीटीवी का DVR और 81 हजार रुपया नगद बरामद किया है. सबसे हैरत की बात तो यह है कि गिरफ्तार सभी लोग समस्तीपुर एंव दलसिंहसराय के रहने वाले हैं.

समस्तीपुर जिले के कुख्यात अपराधी चंदन उर्फ कटप्पा के गैंग ने ही लूट की पूरी साजिश रची थी और 2 जून को दिनदहाड़े महुआ के श्रीकृष्णा ज्वेलर्स दुकान से करोड़ो के आभूषण और पैसे की लूट की थी. पुलिस ने समस्तीपुर के कुख्यात अपराधी चंदन उर्फ कटप्पा, कुंदन कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है साथ ही  सोना खरीदने, गलाने और छिपाने के आरोप में पांच दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है. सभी समस्तीपुर जिले के ही रहने वाले हैं.

इस बाबत एसपी मनीष ने बताया कि लूटकांड का उद्भेदन करने में एसआईटी अहम भूमिका रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास है. एसपी ने बताया कि इस लूटकांड की साजिश जेल से रची गई थी और इनके अलावा और भी कई अपराधी इस वारदात में शामिल थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि लूटे गए बाकी गहने और सोना की बरामदगी का प्रयास भी किया जा रहा है और जल्द ही लूटा गया सारा सोना और आभूषण बरामद कर लिया जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!