Job:- बैंक में निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी,आवेदन शुरू ।
बैंक में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है. बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की तरफ से ग्रुप ‘ए’ ऑफिसर्स और ग्रुप ‘बी’ ऑफिस असिस्टेंट के 8106 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आईबीपीएस की ओर से इस भर्ती का नोटिफिकेशन कल यानी 6 जून 2022 को जारी किया गया था. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अभ्यर्थी आज यानी 7 जून से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जून 2022 तय की गई है.
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 7 जून 2022
2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख – 27 जून 2022
3. प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) का आयोजन – 18 से 23 जुलाई 2022
4. ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन – अगस्त 2022
5. प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी होने का समय – सितंबर 2022
6. ऑनलाइन मुख्य परीक्षा का आयोजन – सितंबर या अक्टूबर में
अधिकतम आयु सीमा
1. कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए – 18 से 28 साल
2. ऑफिसर स्केल – I (सहायक प्रबंधक) के लिए – 18 से 30 साल
3. ऑफिसर स्केल – II (मैनेजर) के लिए – 21 से 32 साल
4. ऑफिसर स्केल – III (सीनियर मैनेजर) के लिए – 21 से 40 साल
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों केवल 175 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
1. अभ्यर्थी सबसे पहले आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए सीआरपी आरआरबी – XI के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपने अनुसार किसी भी पोस्ट का चयन करें और उसके लिए रजिस्टर करें.
4. इसके बाद आप आवेदन फॉर्म भरें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास जरूर रख लें.
Source : Zee News