IRCTC : अब डाकघरों में भी कटाए जा सकेंगे आरक्षित टिकट, ग्रामीण इलाकों में भी यह सुविधा ।
IRCTC :भागलपुर। अब ट्रेनों का आरक्षित टिकट कटाने के लिए रेलवे काउंटर पर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। गांव में ही डाकघरों में आरक्षित टिकट की सुविधा मिलेगी। डाकघर में आरक्षण काउंटर बनाया जाएगा। रेलवे इसकी व्यवस्था में जुट गया है। डाकघर के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ रेलवे हार्डवेयर उपलब्ध कराएगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार भागलपुर और बांका सहित देशभर में 45 हजार डाकघरों में टिकट बुकिंग की व्यवस्था की जाएगी। रेल यात्री अब यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट और मंथली पास के नवीनीकरण के लिए आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर पेटीएम, फोन पे, फ्रीचार्ज जैसे यूपीआई बेस्ड मोबाइल ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। इस सुविधा में यात्री आटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन से मिलने वाली सुविधाओं के लिए डिजिटिल ट्रांजेक्शन से भी भुगतान कर सकेंगे। यात्री इसके जरिए एटीवीएम स्मार्ट कार्ड को भी रिचार्ज करा सकेंगे। क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री फोन के माध्यम से डिजिटल भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा यात्री एवीटीएम स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने की भी सुविधा होगी। इसे स्कैन करने और पेमेंट करने के बाद यात्रियों को तुरंत अपने गंतव्य का टिकट मिल जाएगा।
ग्रामीण डाकघरों में भी रेलवे की टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। इस दिशा में पहल शुरू कर दी गई है। 15 जुलाई तक लोगों को ये सुविधा मिलने की उम्मीद है। -राम परीखा प्रसाद, डाक अधीक्षक, भागलपुर प्रमंडल।
जल्द करा लें आवास की पहली किश्त का काम
शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय के शिल्पी भवन में पंचायतों के वार्ड सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बीडीओ अभिनव भारती, सीओ निलेश कुमार चौरसिया और अपर अनुमंडल पदाधिकारी अन्नू कुमारी ने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ ने सभी वार्ड सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास के नए लाभुकों को घर बनाने में सहयोग करने की अपील की। उसकी प्रगति रिपोर्ट भी प्रखंड मुख्यालय में सौंपने को कहा। अपर अनुमंडल पदाधिकारी अन्नू कुमारी के ने वार्ड सदस्यों को कहा कि लाभुकों के पास जाकर उन्हें जल्द पहली किश्त का करा लें, जिससे उन्हें दूसरी किश्त भी समय से मिल जाए। सीओ निलेश कुमार चौरसिया ने बैठक को बताया भूमिहीन लाभुकों के लिए जमीन चिह्नित की जाए। बैठक में कसवा खेरही पंचायत की मुखिया, वार्ड सदस्य हरिहर कुमार, रोहित कुमार सहित कई वार्ड सदस्य मौजूद थे।