Sunday, January 12, 2025
Samastipur

Fish Production:- समस्तीपुर में दो करोड़ की लागत से बनेगा मत्स्य उत्पादन प्रौद्योगिकी संस्थान।

Institute of Fish Production Technology to be built in Samastipur at a cost of two crores.समस्तीपुर। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्षों के कार्यकाल में समस्तीपुर जिले में भी बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि इन 8 वर्षों में गरीबों का उत्थान एवं गरीबों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत समस्तीपुर में मत्स्य उत्पादन प्रौद्योगिकी संस्थान के निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है। इसके निर्माण में दो करोड़ रुपए की लागत आएगी। वही राजेंद्र कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय में रिसर्च एवं विस्तार के लिए 74 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है। समस्तीपुर परिसद में सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 786 करोड़ की लागत से हाजीपुर बछवाड़ा रेललाइन दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। वही वरुणा हाजीपुर सड़क एनएच 103 के चौड़ीकरण के लिए 156 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। हाजीपुर मोहिउद्दीनगर बछवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए 552 करोड़ रुपए आवंटित किए जा चुके हैं। जिसका निर्माण कार्य शुरू है।

उन्होंने बताया कि मुसरीघरारी, समस्तीपुर, दरभंगा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए 1617 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति दी गई है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। वही उजियारपुर में गैस सिलेंडर बॉटलिंग प्लांट के लिए 10 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई है। 500 बेड के मां जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 591.77 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। वही समस्तीपुर में पेट्रोलियम की खोज के लिए स्वीकृति दी गई है। इसमें समस्तीपुर में 308.32 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में तेल की खोज की कार्रवाई अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से की जाएगी। इस क्षेत्र में तेल का प्रयाप्त भंडार होने का अनुमान है। मौके पर एमएलसी डॉ तरुण कुमार, पूर्व एमएलए बैधनाथ सहनी, शील कुमार राय, जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, प्रो विजय शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

48 करोड़ 75 लाख की राशि स्वीकृत:

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि समस्तीपुर जिले में मनरेगा के तहत 1,24,40,550 राशि का भुगतान मजदूरों के बीच मे किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जिले में 2,43, 822 किसानों को 48 करोड़ 75 लाख से अधिक राशि की स्वीकृति दी गई है। जबकि 2,43,122 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत है। इसमें 1,81, 138 मकान का निर्माण कार्य हो चुका है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में 17,926 लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवा मुहैया कराया गया है। जिसके इलाज में 14 करोड़ 47 लाख 80 हजार 269 रुपए खर्च किए गए हैं।

3,62,143 को मिला प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना:

मंत्री श्री राय ने कहा कि जिले में 3,62,143 लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन दिया गया है। वही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत जिले में 4965 केंद्र हैं। इसके तहत एक 1,13,508 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 94 लाभार्थियों का चयन किया गया। इनके बीच 5 करोड़ 56 लाख का लोन दिया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले में 8,52,553 राशन कार्ड धारियों को लाभ दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!