Sunday, November 24, 2024
Indian RailwaysPatnaVaishali

Indian Railways:जुलाई से सहरसा जाने वाली हमसफर को रेलवे ने किया रद्द,जाने कारण ।

Indian Railways Saharsa Humsafar: सहरसा से दिल्ली तक जाने वाले यात्रियों के लिए हमसफर (Humsafar) एक्सप्रेस एक बहुत सुविधाजनक ट्रेन है. बिहार के कोसी के इलाके के लोगों के लिए दिल्ली जाने का हमसफर (Humsafar) एक बेहतरीन विकल्प था, लेकिन अब इस इलाके के यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

प्रीमियम ट्रेन और कमाई के मामले में अव्वल रहने वाले 02563/02564 हमसफर (Humsafar) को सहरसा से छीन लिया गया है. अब Humsafar ट्रेन बरौनी से नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. अगले 6 जुलाई से हमसफर (Humsafar) क्लोन ट्रेन सहरसा की जगह बरौनी से नई दिल्ली के लिए चलेगी.

इसकी जगह रेल अधिकारियों ने सहरसा से आनंद विहार जाने वाली 15279 पूरबिया एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिए हैं. अब 7 जुलाई से पुरबिया एक्सप्रेस गुरुवार को भी सहरसा से आनंद विहार के लिए चलेगी. रेलवे बोर्ड ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

बढ़ेगी रेल यात्रियों की परेशानी
नई दिल्ली हमसफर (Humsafar) ट्रेन बंद होने से सहरसा और आस-पास के इलाके के रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है. हमसफर (Humsafar) ट्रेन के चलने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होती थी. खास बात यह है कि पहले हमसफर (Humsafar) में यात्रियों को 10 दिन पहले का रिजर्व रेल टिकट आसानी से मिल जाता था. कुछ दिनों पहले ही इस सुविधा को बढ़ाकर 1 महीने कर दिया गया था .

पुरबिया एक्सप्रेस के बढ़ाए फेरे
पहले सप्ताह में 2 दिन चलने वाली सहरसा आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस का परिचालन हफ्ते में एक दिन कर दिया गया था. इस समय पुरबिया एक्सप्रेस रविवार को सहरसा से आनंद विहार के लिए खुलती है. आगामी जुलाई से अब पुरबिया एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन चलेगी.

कमाई में थी अव्वल
सहरसा से नई दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए वैशाली एक्सप्रेस के बाद क्लोन हमसफर पसंदीदा ट्रेन बन गई थी. रेलवे की कमाई के मामले में भी सहरसा से चलने वाली सभी ट्रेनों में क्लोन हमसफर (Humsafar) पहले नंबर पर थी. सहरसा हमसफर ट्रेन में 12 एसी कोच और 4 स्लीपर कोच लगाए जाते हैं. सहरसा से नई दिल्ली के बीच हमसफर ट्रेन का स्टॉपेज भी बहुत कम है.

सहरसा से बरौनी आना पड़ेगा
इस समय सहरसा हमसफर (Humsafar) सहरसा से नई दिल्ली के लिए रोजाना चलती है. बरौनी से क्लोन हमसफर ट्रेन चलने के बाद इसका समय और स्टॉपेज पहले की तरह ही रहेगा. सहरसा के यात्री अगर क्लोन हमसफर(Humsafar) पकड़ना चाहते हैं तो उन्हें दूसरे लिंक एक्सप्रेस से बरौनी तक आना पड़ेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!