Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysNew To IndiaPatna

Indian railways :-भारतीय रेलवे के बारे में चल रही एक खबर को लेकर खुद रेलवे ने बताया अफवाह, कहा ये खबर पर न करें भरोसा,ले जा सकते है इतना सामान ।

Indian railways: – Railway itself told a rumor about an ongoing news about Indian Railways, said, do not trust this news.
नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian railways) ने रेलवे की लगेज पॉलिसी (Indian Railways luggage policy) में बदलाव के बारे में चल रही खबरों का खंडन करते हुए इन्‍हें अफवाह बताया है. रेलवे ने यात्रियों को ऐसी खबरों पर विश्‍वास न करने की सलाह देते हुए कहा है कि रेलवे की लगेज पॉलिसी 10 साल पुरानी है और उसी के अनुसार रेल यात्री अपने साथ सामान ले जा सकते हैं. रेलवे ने साफ तौर पर कहा है कि यात्री को ट्रेन में बिना बुकिंग के सामान ले जाने पर कोई भी अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा.

गौरतलब है कि अभी हाल ही में कुछ सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म और डिजिटल न्‍यूज चैनलों पर एक खबर प्रसारित हुई थी. इस खबर में दावा किया गया था कि रेलवे ने अपनी लगेज पॉलिसी में बदलाव कर दिया है और अब निर्धारित सीमा से ज्‍यादा सामान ले जाने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूला जाएगा. इस खबर के तेजी से वायरल होने के बाद अब रेलवे को इस पर सफाई देनी पड़ी है.

रेलवे ने बताई खबर की हकीकत
रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo पर एक पोस्‍ट डालकर अब इस संबंध में स्थिति साफ की है. रेलवे ने अपनी पोस्‍ट में लिखा है कि, “कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डिजिटल न्यूज चैनलों पर एक खबर प्रकाशित की गई है कि विगत कुछ दिनों में रेलवे द्वारा, यात्रा के दौरान ले जाए जा सकने वाले सामान की नीति में बदलाव किया गया है. इस संबंध में यह स्‍पष्‍ट किया जाता है कि भारतीय रेल द्वारा इस संदर्भ में कोई भी सर्कुलर या आदेश जारी नहीं किया गया है. वर्तमान नीति बहुत पुरानी है और 10 वर्षों से भी ज्‍यादा समय से प्रभावी है.”

इतना सामान ले जा सकते हैं यात्री
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, अलग-अलग श्रेणियों में रेल यात्री 40 किलो से लेकर 70 किलो तक भारी सामान अपने साथ ट्रेन के डिब्‍बे में रख सकते हैं. इससे अधिक सामान होने पर यात्री को अलग से किराया देना पड़ सकता है. यात्री स्‍लीपर क्‍लास में 40 किलोग्राम तक वजन अपने साथ ले जा सकते हैं. एसी टू टीयर में 50 किलो तक सामान ले जाने की छूट है. फर्स्‍ट क्‍लास एसी में सबसे ज्‍यादा 70 किलो तक सामान यात्री अपने साथ कोच में ले जा सकते हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!