Friday, January 17, 2025
Indian RailwaysNew To India

Indian Railway: रेल यात्रियों लिए अच्छी खबर, बिहार से चलने वाली इन 6 ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच ।

Bhartiya Railway:East Central Railway, Indian Railway: भारतीय रेल में रोजाना बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर कदम उठाता रहता है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने तीन ट्रेनों में अतरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है. पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना, सहरसा और दरभंगा से खुलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से विभिन्न श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे है.

रेल के सीपीआरओ ने क्या बताया?
पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना, सहरसा एवं दरभंगा से खुलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से विभिन्न श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. इससे यात्रियों को कंर्फम टिकट मिलने और आरामदायक यात्रा करने में सहूलियत होगी.

इन गाड़ियों में लगाए जा रहे अतिरिक्त कोच

>गाड़ी संख्या 22353/22354 पटना-बानसवाड़ी-पटना हमसफर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच लगेगा. यह सुविधा पटना से बानसवाड़ी के लिए 16 जून, 2022 से 30 जून 2022 तक तथा बानसवाड़ी से पटना के लिए 19 जून, 2022 से 03 जुलाई, 2022 तक उपलब्ध रहेगी.

>गाड़ी संख्या 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के क्रमशः एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे. यह सुविधा सहरसा से नई दिल्ली के लिए 12 जून, 2022 से 30 जून, 2022 तक तथा नई दिल्ली से सहरसा के लिए  13 जून, 2022 से 01 जुलाई, 2022 तक उपलब्ध रहेगी.

>गाड़ी संख्या 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के क्रमशः एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे. यह सुविधा दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 12 जून, 2022 से 30 जून, 2022 तक तथा नई दिल्ली से दरभंगा के लिए   13 जून, 2022 से 01 जुलाई, 2022 तक उपलब्ध रहेगी.
सोर्स-आज तक।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!