Friday, January 10, 2025
sportsPatna

Cricket :IND vs SA:बिहार के ईशान किशन का आक्रामक अर्धशतक,2 गेंद पर 2 बार हुए आउट,भारत 200 रन के पार ।

IND vs SA: Ishan Kishan of Bihar’s aggressive half-century, got out twice in 2 balls, India crossed 200 runs.Cricket
नई दिल्ली. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा. उनकी पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) 4 विकेट पर 211 रन बनाए हैं. यह टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 36 रन बनाए. मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं कप्तान केएल राहुल और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे हैं. सीरीज में कुल 5 टी20 के मुकाबले खेले जाने हैं.

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी टीम इंडिया को ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 57 रन जोड़े. ऋतुराज 15 गेंद पर 23 रन बनाकर वेन पार्नेल की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्का लगाया. ईशान और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े. ईशान 48 गेंद पर 76 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज का शिकार बने. उन्होंने 11 चौका और 3 छक्का लगाया. यानी 62 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए. उन्होंने 158 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

पहली 4 गेंद पर 20 रन बटोरे

भारतीय पारी का 13वां ओवर केशव महाराज ने डाला. पहली 2 गेंद पर ईशान किशन ने डीप मिडविकेट पर 2 छक्के लगाए. अगली 2 गेंद पर 2 चौका जड़े. यानी पहली 4 गेंद पर 20 रन बने. 5वीं गेंद पर अंपायर ने ईशान किशन को एलबीडब्ल्यू आउट किया. उन्होंने रिव्यू लिया. इसमें साफ था कि गेंद पहले बल्ले से लगी और फिर पैड से. इस तरह वे बचे. लेकिन अंतिम गेंद पर ईशान किशन ने एक बार फिर बड़ा शॉट खेला. लेकिन वे लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए.

श्रेयस अय्यर 27 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. स्कोर 153 रन था. इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने 18 गेंद पर 46 रन की साझेदारी की. पंत 16 गेंद पर 29 रन बनाकर एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर आउट हुए. पंड्या 12 गेंद पर 31 और दिनेश कार्तिक 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे. पंड्या ने 2 चौका और 3 छक्का लगाया. केशव महाराज महंगे रहे. उन्होंने 3 ओवर में 43 रन लुटाए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!