Saturday, January 11, 2025
New To India

Google Pay के ज़रिए Credit Card से रिचार्ज करें फोन और TV, ये है आसान तरीका ।

Google Pay: ऑनलाइन ट्रांसैक्शन से हमारी लाइफ काफी आसान हो गई है. जेब में कैश रखने की झंझट अब काफी हद तक खत्म हो गई है, और ग्राहक पेटिएम, फोनपे, गूगल पे जैसे UPI का इस्तेमाल करके कभी भी पेमेंट कर सकते हैं. खास बात ये है कि अब ग्राहक गूगल पे पर क्रेडिट कार्ड के जरिए भी मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, बिजली बिल भर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया था कि स्मार्टफोन यूजर्स UPI पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए खासतौर से फीचर्स का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास RuPay क्रेडिट कार्ड है तो आप UPI पेमेंट कर पाएंगे. हालांकि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पूरी तरह से गूगल पे, फोन पे जैसे UPI प्लेटफॉर्म पर निर्भर रहना पड़ता है.\

मौजूदा समय में गूगल पे (Google Pay) देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले UPI प्लेटफॉर्म में से एक है. RBI ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI पेमेंट डेबिट कार्ड की तरह ही होगा. इसमें यूजर को कोई परेशानी नहीं होगी.

फिलहाल आपको सिर्फ पावर, गैस समेत अन्य बिलों की पेमेंट करने और मोबाइल नंबर रिचार्ज करने की अनुमति होगी. ध्यान रहे कि इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड को UPI पेमेंट्स प्लेटफॉर्म से लिंक करना होगा.

1-लिंक करने के लिए सबसे पहले अपने Google Pay को अपडेट करें और इसे अपने फोन पर ओपन कर लें.

2-गूगल पे को ओपन करने के बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करना होगा.

3-इसके बाद नेक्स्ट बैंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें.

4-फिर ‘ऐड क्रेडिट एंड डेबिट कार्ड’ ऑप्शन को सेलेक्टर करें.

बता दें कि ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने क्रेडिट कार्ड को गूगल पे के जरिए ऐड कर सकते हैं. आप या तो क्रेडिट कार्ड स्कैन कर सकते हैं या डिटेल्स दर्ज करने के मैनुअल प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. फिर आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना बिलिंग एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.  इस प्रोसेस को खत्म करने के बाद आप Google Pay पर क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकेंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!