Go First एयरलाइन्स अपने कस्टमर्स को दे रहा यह शानदार ऑफर,घरेलू फ्लाइट्स पर मिल रही सुविधा ।
Go First Airlines Offer: कोरोना महामारी में एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) को बहुत नुकसान हुआ है लेकिन, अब पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के बाद से एविएशन सेक्टर ने फिर से रफ्तार पकड़ी है. यात्री अब अपने घरों से निकलकर घूमने जा रहे हैं. ऐसे में कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई एयरलाइन्स कंपनियां कई तरह के ऑफर्स निकालती रहती है. गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airlines) अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है जिससे आपको बड़ा लाभ हो सकता है.
इस ऑफर की खास बात ये है कि इस ऑफर का लाभ केवल मंगलवार और बुधवार को ही फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगा. Go First एयरलाइन्स के इस ऑफर के अनुसार ग्राहकों को मुफ्त में सीट सलेक्शन (Seat Selection), अनलिमिटेड रीशेड्यूलिंग (Unlimited Rescheduling), कॉम्प्लिमेंटरी फूड (Complementary Food) आदि कई सुविधाएं मिलेगी. तो चलिए हम आपको इस ऑफर के डिटेल्स के बारे में बताते हैं-
Go First Air ने ट्वीट कर दी जानकारी-
एयरलाइन्स ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया है कि अपने मंगलवार और बुधवार को बेहतर बनाने के आप गो फर्स्ट एयर में बुकिंग कराएं. इस दिन बुकिंग करने पर आपको फ्री सीट सिलेक्शन, फ्री मील, अनलिमिटेड रीशेड्यूलिंग, कन्फेक्शनरी हैम्पर और कॉम्प्लिमेंटरी फूड की सुविधा मिलती है.
इस दिन तक मिलेगा ऑफर का लाभ
आपको बता दें कि गोफस्ट एयर के इस स्पेशल ऑफर का लाभ आप 7 जून से लेकर 25 सितंबर की बुकिंग पर प्राप्त कर सकते हैं. इन दिनों के मंगलवार और बुधवार को फ्लाइट की टिकट बुकिंग पर आपको कॉम्प्लिमेंटरी फूड और फ्री सीट सिलेक्शन (Free Seat Selection) की सुविधा मिलती है.
केवल इन लोगों को मिलेगा ऑफर का लाभ
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस स्पेशल ऑफर का लाभ केवल उन लोगों को ही मिल सकता है जो गो फर्स्ट की वेबसाइट से फ्लाइट की बुकिंग कराते हैं. अगर आप किसी मोबाइल ऐप के जरिए फ्लाइट की बुकिंग कर रहे हैं तो आपको इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा. यात्रियों को फ्री मिल में सैंडविच और एक कोल्ड ड्रिंक मिलता है. इसके साथ ही आपको एक कन्फेक्शनरी हैम्पर (Complementary Hamper) और अपनी मनपसंद सीट चुनने का मौका भी मिलता है. यह ऑफर केवल घरेलू फ्लाइट्स के लिए वैलिड है.