Saturday, January 11, 2025
New To India

Shadi Shagun Yogana; बेटियों को सरकार देगी 51 हजार रुपये की राशि,जानें कैसे करें आवेदन ।

girls are getting 51 thousand rupees for marriage under pm shadi shagun yojana know where to apply
pm shadi shagun yojana,
सरकार की तरफ से बेटियों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें लड़कियों की बेहतर शिक्षा के लिए लाड़ली योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, सुकन्या योजना आदि शामिल है. ऐसी ही एक शादी शगुन योजना है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों को इसका फायदा मिल रहा है.

इस योजना का उद्देश्य देश में अल्पसंख्यक बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देना है. शादी शगुन योजना के तहत जो मुस्लिम बेटियां शादी से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी कर लेंगी, उन्हें केंद्र सरकार शादी में शगुन के रूप में 51,000 रुपये देगी.

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना  (PM Shadi Shagun Yojana)
प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना मुख्य तौर से अल्पसंख्यक समाज की बेटियों के लिए 8 अगस्त 2017 को इसकी शुरूआत की गई थी. इस योजना का उद्देश्य मुख्यत: देश के मुस्लिम समुदाय की बेटियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना है.

बता दें कि शादी शगुन योजना का लाभ ऐसी मुस्लिम बेटियों को मिलता है, जिन्होंने स्कूली स्तर पर बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति (scholarship) हासिल की है. बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति (scholarship) अल्पसंख्यक यानी मुस्लिम, इसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय की बेटियों को दी जाती है. प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के लिए केवल वहीं युवतियां पात्र होती है, जिन्होंने अपनी स्नातक (Graduation) की पढ़ाई पूरी कर ली हो.

अधिक जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना आवेदन फार्म भरना होगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!