Thursday, December 26, 2024
Patna

अब नहीं गरजेंगे गिरिराज:Nupur Sharma’s के अंतराष्ट्रीय विवाद के बाद संभली BJP, 27 नेताओं को मिली हिदायत।

Giriraj will not roar now: BJP recovers after Nupur Sharma’s international controversy, 27 leaders get instruction.
पटना।

बिहार BJP के फायरब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अब नहीं गरजेंगे पाएंगे। BJP ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले अपने 38 नेताओं की पहचान की है। इनमें से 27 चुने हुए नेताओं को ऐसे बयान देने से बचने की हिदायत दी है। इनमें बिहार से गिरिराज सिंह का नाम भी शामिल हैं।

दरअसल, पैगंबर मोहम्मद साहब पर प्रवक्ता नुपूर शर्मा की विवादित टिप्पणी देने के बाद BJP ने नेताओं के पिछले 8 साल (सितंबर 2014 से 3 मई 2022 तक) के बयानों को IT विशेषज्ञों की मदद से खंगाला है। इनमें करीब 5,200 बयान गैर-जरूरी पाए गए। 2,700 बयानों के शब्दों को संवेदनशील पाया गया।

38 नेताओं के बयानों को धार्मिक मान्यताओं को आहत करने वाली कैटेगरी में रखा गया।इनसे कहा गया है कि धार्मिक मुद्दों पर बयान देने से पहले पार्टी से परमिशन ले लें। पढ़िए उन पांच बयानों को सबसे अधिक चर्चा में रहे…इससे पहले पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए…

बयान नंबर-1- कब्र में तीन हाथ जगह चाहिए तो भारत माता की जय कहना होगा

25 अप्रैल 2019 बेगूसराय के एक कार्यक्रम में गिरिराज सिंह ने कहा था कि अगर कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए, तो इस देश में वंदेमातरम गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा।

बयान नंबर-2- भारत के मुसलमान मुगलों के नहीं प्रभु राम के वंशज हैं

22 अक्टूबर को बागपत में गिरिराज सिंह ने कहा था कि भारत के मुसलमान मुगलों के नहीं प्रभु राम के वंशज हैं। इसलिए वे राम मंदिर का विरोध न करें। जो राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, वे भी समर्थन में आ जाएं, वरना उनसे हिंदू नाराज हो जाएंगे। मुस्लिमों से नफरत करने लगेंगे और अगर ‘ये नफरत ज्वाला में बदल गई तो मुस्लिम सोचें फिर क्या होगा।’

बयान नंबर-3-2047 में हो सकता है देश का बंटवारा

17 अक्टूबर 2018 को गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि 2047 में एक बार फिर देश का बंटवारा हो सकता है। उन्होंने लिखा कि 1947 में धर्म के आधार पर ही देश को बांटा गया था, वैसी ही परिस्थिति फिर से 2047 तक निर्मित होगी।

बयान नंबर-4-देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है .

12 फरवरी 2020 को दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने सहारपुर के एक कार्यक्रम में कहा था कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। हाफिज सईद समेत बड़े-बड़े आतंकवादी यहीं से निकलते हैं।

बयान नंबर-5-आजादी के समय ही मुसलमानों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए

बिहार के पूर्णिया में 19 फरवरी 2020 को उन्होंने कहा था कि आजादी के समय पाकिस्तान बनने के बाद सभी मुसलमानों को वहां ना भेज पाने की कीमत आज तक भारत चुका रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने ये गलती कर दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!