Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

gold robbery:-महुआ सोना लूटकांड में Samastipur के चार गिरफ्तार,दो किलो चांदी व छह सौ ग्राम सोना पुलिस ने किया बरामद।

Four arrested from Samastipur in Mahua gold robbery, police recovered two kilograms of silver and six hundred grams of gold.

समस्तीपुर । वैशली जिला के महुआ बाजार स्थित सोना चांदी की दुकान से दिनदहाड़े हुई लूट मामले की जांच में जुटी पुलिस ने समस्तीपुर के आधा दर्जन संदिग्धों को चिह्नित किया है। इसमें से चार को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो को गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है। गिरफ्तार लोगों के पास से करीब दो किलो चांदी व छह सौ ग्राम सोना पुलिस ने बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली पुलिस ने लूटकांड में पहले सोनपुर से समस्तीपुर के राहुल कुमार और दलसिंहसराय के गुलशन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

जिसमें पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली। बताया गया है कि गिरफ्तार अपराधियोंं से मिली जानकारी के आधार पर ही सोमवार देर रात वैशाली पुलिस व समस्तीपुर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर में छापेमारी की। इसमें चंदन कुमार और कुंदन कुमार को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महुआ बाजार में सोना दुकान से लूट का सोना व चांदी पुलिस ने इन्हीं दोनों अपराधी के पास से बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोना चांदी की बरामदगी के बाद गिरफ्तार दोनों अपराधी को वैशली पुलिस अपने साथ ले गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विद्यापतिनगर के चंदन सोनार व मुफ्स्लिल थाना क्षेत्र के सिलौत के सरोज सहनी को लूटकांड का मुख्य साजिशकर्ता है। पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए भी सघन छापेमारी में जुटी हुई है। सरोज जेल में बंद कुख्यात अपराधी राजेश सहनी का भाई बताया गया है।

विदित हो कि महुआ में 2 जून को आठ से दस अपराधियों ने सोना चांदी की दुकान में धावा बोल करोडों के सोना चांदी के साथ नगदी की लूट की थी। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों के समस्तीपुर की ओर भागने की पुलिस को जानकारी मिली थी जिसके बाद से पुलिस ने समस्तीपुर की पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी के संपर्क साधने के साथ इनपुट भी मांगा था। सोनपुर से गिरफ्तार समस्तीपुर के दो अपराधी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर बीती रात स्थानीय पुलिस के सहयोग से आधारपुर में सघन छापेमारी की थी।

वैशली, दरभंगा व मुजफ्फरपुर लूटकांड में भी हुई थी गिरफ्तारी

विदित हो कि पड़ोसी जिला वैशाली, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में हुए सोना लूटकांड में भी पूर्व में समस्तीपुर जिले से पुलिस टीम अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे यहह माना जा रहा है कि समस्तीपुर में अपराधियों का संगठित गिरोह है जो योजनाबद्ध तरीके से सोना चांदी लूट की घटना को अंजाम दे रहा है। लुटेरों की गिरफ्तारी के साथ सोना चांदी की भी बरामदगी हुई थी।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!