Sunday, December 22, 2024
Samastipur

डॉक्टर के प्यार में महिला पुलिस कांस्टेबल ने छोड़ी नौकरी: समस्तीपुर में शादी की बात कही तो डॉक्टर ने किया इनकार ।

समस्तीपुर।समस्तीपुर में एक डॉक्टर ने एक महिला पुलिस कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका यौन शोषण करता रहा। जब पुलिस कांस्टेबल ने डॉक्टर पर शादी का दबाव बनाया तो वह शादी से मुकर गया। इस बीच डॉक्टर के प्यार में पागल महिला कांस्टेबल ने अपनी अच्छी भली नौकरी भी छोड़ दी। अब पीड़ित युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

यह है पूरा मामला
वारिसनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती (29) नौकरी की तलाश में थी। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नौकरी करना उसकी मजबूरी बन गई थी। साल 2014 में पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी ने युवती को मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी डॉक्टर मनीर आलम (40) के पास जाकर काम के सिलसिले में बात करने की सलाह दी। इसके बाद युवती काम की तलाश में डॉक्टर के पास पहुंची। डॉक्टर ने धर्मपुर स्थित अपने निजी अस्पताल डॉ. ज़ाकिर हुसैन हॉस्पिटल में उसे रीसैप्शनिस्ट का काम दे दिया।

पहले जॉब दिया, फिर बढ़ी नजदीकियां
कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य रहा लेकिन बाद में डॉक्टर अपने निजी काम से उसे किसी न किसी बहाने बुला लेता था। इस दौरान जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी तो बात प्रेम-प्रसंग तक पहुंच गया। एक दिन डॉक्टर ने युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रख दिया। इसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना। इसी बीच वर्ष 2015 में युवती की नौकरी बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर लग गई।

डॉक्टर के कहने पर छोड़ी पुलिस की नौकरी

नौकरी मिलने के बाद युवती खगड़िया चली गई और वहां पुलिस की नौकरी करने लगी। प्रेमिका के दूर जाने के बाद डॉक्टर युवती को वापस बुलाने के लिए तरह तरह से दबाव बनाने लगा। डॉक्टर लगातार युवती से वापस आने की बात कहता रहा। इसी बीच युवती जॉब लगने के तीन महीने बाद पुलिस की नौकरी छोड़ वापस समस्तीपुर पहुंच गई।

डॉक्टर ने किया शादी से इंकार तो पहुंची थाना

पिछले 7 साल से वो घर पर ही रह रही थी और इस बीच लगातार डॉक्टर से मिलती जुलती थी। इसी बीच युवती ने उससे शादी की बात कही। लेकिन डॉक्टर ने शादी से इनकार कर दिया। प्रेमी की दगाबाजी की शिकार युवती थाने पहुंची और महिला थाने की पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!