Deoghar Airport: एयरपोर्ट को चालू करने के लिए अप्रोच रोड अगले तीन दिनों में तैयार हो जाएगा,मिलेगी यह सुविधा।
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने सोमवार को हाईकोर्ट में जानकारी दी कि देवघर एयरपोर्ट को चालू करने के लिए अप्रोच रोड अगले तीन दिनों में तैयार हो जाएगा। बिजली और पानी की व्यवस्था कर दी गई है। सुरक्षित लैंडिंग के लिए कुछ पेड़ों को काटा जाना है। सरकार ने रात में विमान उतरने के लिए कुछ मकानों को भी ध्वस्त करने की बात कही है।
इसके लिए सरकार ने 3 सप्ताह का समय मांगा। जवाब से संतुष्ट होते हुए हाईकोर्ट ने सरकार को 17 जुलाई को प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। उसी दिन मामले में अगली सुनवाई होगी। गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने यह निर्देश दिया।
निशिकांत दुबे की ओर से अवमानना याचिका दाखिल कर कहा गया है कि एयरपोर्ट को वर्ष 2019 में संचालित करने के लिए केंद्र और राज्य ने सुविधा देने की अंडरटेकिंग हाईकोर्ट में दी थी। केंद्र ने अनुमति दे दी है, लेकिन राज्य सरकार एयरपोर्ट पर मूलभूत सुविधाएं नहीं प्रदान की है।
इसकी वजह से उसका संचालन नहीं हो पा रहा है। देवघर एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार है। डीजीसीए ने भी अपनी अनुमति प्रदान कर दी है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से एयरपोर्ट ग्रीड, पानी और अप्रोच रोड नहीं बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट के लिए दो अप्रोच रोड बनाया जाना था। मूलभूत सुविधा नहीं होने की वजह से देवघर एयरपोर्ट का संचालन नहीं हो पा रहा है।