Thursday, January 9, 2025
Patna

DElEd Entrance Exam :डीएलएड संस्थानों में नामांकन की संयुक्त परीक्षा अगस्त में ।

Bihar DElEd Entrance Exam 2022: राज्य के सभी सरकारी और निजी डीएलएड के सत्र 2022-23 में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा अगस्त के आखिर में होगी। यह परीक्षा पहली बार कम्प्यूटर आधारित होगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करेगी। एक सप्ताह के अंदर संबंधित अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जाएंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि डीएलएड में प्रवेश लेने वाले छात्रों की परेशानियों एवं मेधा को अनदेखा करने की शिकायतों को देखते हुए बिहार सरकार ने पहली बार राज्य के सभी संस्थानों (निजी सहित) में डी.एल.एड के वर्ष 2022-24 में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लेने का निर्णय लिया है। इससे मेधावी छात्रों को लाभ होगा तथा मेधा के अनुसार ही प्रवेश मिलेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को निर्देश दिया गया है कि वे एक सप्ताह के अंदर परीक्षा के लिए आवेदन लेने का कार्य प्रारंभ कर दें। परीक्षा अगस्त माह के उत्तरार्द्ध में आयोजित करने का निर्देश है। विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि इस वर्ष किसी भी संस्थान द्वारा इस प्रवेश परीक्षा से भिन्न छात्रों का प्रवेश डी.एल.एड कोर्स में नहीं लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर तथा बेल्ट्रान के एमडी संतोष मल्ल आदि मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!