Saturday, January 11, 2025
Samastipur

dalsinghsarsi News:बैंक से बाहर निकल रही महिला से उच्चको ने ठग लिए तीस हजार ।

dalsinghsarsi News: Thirty thousand were cheated by the high officials from the woman coming out of the bank.
दलसिंहसराय।
शहर के गुदरी रोड स्थित केनरा बैंक से रुपये निकासी कर बाहर निकली एक महिला से उच्चको उच्चको ने 30 हजार रुपये की ठगी कर भाग गया.महिला की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र कि महेश महतो की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार उर्मिला देवी केनरा बैंक में आई प्रधान मंत्री आवास योजना की पहली किस्त की 40 हजार रुपए में से 30 हजार रूपये निकासी कर बैंक से बाहर निकली इसी दौरान बैंक के अंदर से निकले एक उच्चका ने रुपया खुदरा करने के बहाने 30 हजार रुपये लेकर रूमाल में लपेटा कागज का बंडल थमा कर महिला का 30 हजार रुपए लेकर कर फरार हो गया.महिला ने पुलिस को आवेदन देकर शिकायक दर्ज करवाया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!