Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय के युवक ने वीडियो पोस्ट कर लगाया सुरक्षा की गुहार,शराब माफिया का किया विरोध तो पुलिस ने कर दिया छापेमारी।

दलसिंहसराय(समस्तीपुर),दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लहेरिया बाजार वार्ड नंबर पांच निवासी एक युवक इन दिनों इंटरनेट पर वीडियो पोस्ट कर अपने प्राण की रक्षा की गुहार लगा रहा है। उसे अपने ही मोहल्ले के शराब कारोबारी से धमकी मिल रही है। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने शराब कारोबारी का विरोध किया तो पुलिस ने मेरे घर में ही छापेमारी कर दी। इस आशय का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

इस बारे में पीड़ित ने बताया कि मैंने अपने मोहल्ले में बिक रही शराब का जब विरोध किया तो कारोबारी ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर मेरे घर में ही पुलिस की छापेमारी करवा दी। अपनी बात को प्रमाणित करने के लिए मैंने कारोबारी के एक कर्मी को शराब की होम डिलेवरी के लिए ले जाने के दौरान बीच सड़क पर पकड़ कर वीडियो तैयार किया और पुलिस को सौंप दिया। शराब पकड़ने का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। इसमें लहेरिया बाजार निवासी संजीव कुमार साह ने खुद लाइव आकर पूरी घटना की जानकारी देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

संजीव ने आरोप लगाया कि उसके ही मोहल्ले का एक युवक शराब का कारोबार करता है। जब कभी पुलिस उसके यहां छापेमारी करती है तो वह मोहल्ले के लोगो को गाली गलौज करता है। इससे परेशान होकर संजीव ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने कहा, तुम्हें हम दिखा देते हैं। उसके एक दिन बाद ही पुलिस ने मेरे घर में शराब होने की बात कहकर छापेमारी की। पुलिस टीम ने घर में घुसकर छापेमारी की। हालांकि वहां से खाली हाथ लौट गई। उसके बाद संजीव ने आरोपित के कर्मी को शराब के साथ पकड़ लिया। वीडियो तैयार किया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस शराब जब्त कर ले गई, लेकिन शराब कारोबारी के यहा जांच तक नहीं की। इस संबंध में डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । दोषी कारोबारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है । वहीं थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया की वायरल वीडियो में शराब कारोबारी की पहचान की जा रही है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!