दलसिंहसराय:मऊ में पांच लोगों की मौत मामले में आरोपी पिता व पुत्र ने दलसिंहसराय कोर्ट में किया सरेंडर ।
Dalsinghsarsi news:दलसिंहसराय।विद्यापतिनगर थाने के मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव में मनोज झा और उनके परिवार के पांच लोगों की फंदे से लटकी लाश मिलने के बाद आरोपी बनाये गए तीन लोगों में से दो ने सोमवार को दलसिंहसराय कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वालों में मऊ के ही वार्ड चार निवासी श्रवण झा और उसका पुत्र मुकुंद झा शामिल है। इस मामले में तीसरा आरोपी बच्चा सिंह अब भी फरार है।
दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि उसके खिलाफ कुर्की और इश्तेहार की कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, मामले में आरोपी पिता व पुत्र ने एसीजेएम तीन के प्रभारी न्यायाधीश व एसीजेएम एक रवि पांडेय के न्यायालय में सोमवार को टिफिन के बाद सरेंडर किया।
बताया गया है कि पिता व पुत्र के कोर्ट में सरेंडर करने की भनक मिलने पर विद्यापतिनगर थाना अध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने सरेंडर के पूर्व दोनों को गिफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। पुलिस पिता पुत्र तक पहुंचती उसके पहले ही दोनो ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
क्या हुआ था एफआईआर !पांच लोगों की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
। मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव में रविवार को पांच लोगों की फंदे से लटकी मिली लाश मामले में विद्यापतिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मृतक मनोज झा की बड़ी बेटी काजल कुमारी के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में तीन लोगों को नामजद किया गया है। नामजद लोगों में मुकंद झा पिता श्रवण झा उर्फ मन्नू झा, श्रवण झा उर्फ मन्नू झा पिता रामशरण झा और बच्चा सिंह पिता अर्जुन सिंह शामिल है। तीनों मऊ बाजार के ही रहने वाले हैं। इसमें से मुकंद झा व श्रवण झा पिता व पुत्र हैं। आवेदन में काजल कुमारी ने कहा है कि वह अपनी सुसराल पटोरी थाना के बिनगामा जलालपुर गांव में थी। पांच मई को सुबह करीब आठ बजे उसकी छोटी बहन निभा ने कॉल कर सूचना दी कि उसके पिता मनोज झा, मां सुंदरमणि, दादी सीता देवी, भाई सत्यम कुमार और शिवम कुमार घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटके हुए हैं।
सभी की मृत्यु हो चुकी है। यह सुनते ही वह अपने पति के साथ मायके मऊ बाजार पहुंची तो सभी के घर के दक्षिण वाले कमरे में फांसी के फंदे पर लटका पाया। उसी दौरान छोटी बहन निभा ने उसे बताया कि वह अपने पति के साथ दूसरे कमरे में सोयी हुई थी। सुबह करीब आठ बजे सोकर उठी तो घटना देखी। काजल को छोटी बहन ने यह भी बताया कि 4 जून को रात में मुकंद झा घर पर आया था और पांच वर्ष उसके दादा दादी ने उससे जो तीन लाख रुपये कर्ज लिया था सूद जोड़ कर करीब 15 से 17 लाख रुपये होने की बात कह रहा था।
इस रुपये के लिए वह उसके दादी व मां पिता को बराबर टॉर्चर भी करता था। मन्नू झा उसके पिता व दादी को रुपये नहीं लौटाने पर कुछ भी करने की धमकी देते थे। काजल ने बयान में यह भी कहा है कि कुछ दिन पूर्व उसके पिता ने बच्चा सिंह से दो लाख रुपये कर्ज लिया था। वह भी उसके परिवार के लोगों को बराबर टॉर्चर करता था। काजल ने कहा है कि इन लोगों ने ही अपने अज्ञात सहयोगियों के साथ मिलकर उसके माता पिता, दादी व दोनों छोटे भाई की हत्या कर घर में फांसी का फंदा बनाकर टांग दिया। मनोज झा की बेटी काजल के इस आवेदन के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 72/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।