Saturday, January 11, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai:देवर के साथ बाइक से मायका जा रही महिला की दलसिंहसराय में सड़क दुर्घटना में हुई मौत ।

Dalsinghsarai,Samastipur news ।दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के डैनी चौक समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की सुबह देवर के साथ बाइक से मायका जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वैशाली जिला के जंदाहा स्थित ससुराल से अपने देवर के साथ बाइक से बेगूसराय के तेघरा स्थित मायका जा रही थी। इस क्रम में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान वैशाली के जंदाहा निवासी सुशील राय की पत्नी बबिता देवी (45) के रूप में हुई है। बाइक चला रहे देवर मुन्ना कुमार ने बताया की पीछे से आ रही एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया। जिससे पीछे बैठी भाभी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

बच्चों के मुंडन में जा रही थी मायका

स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद भाभी को मृत घोषित कर दिया। मुन्ना ने बताया की भाभी को तेघरा के बाद बेगूसराय जाना था। जहां इनकी भतीजी के बच्चों का मुंडन होना था। लेकिन रास्ते में घटना घटित हो गई। इधर घटना की सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।

ट्रक की ठोकर से कार सवार तीन जख्मी

कल्याणपुर। थाना क्षेत्र से गुजरने वाली समस्तीपुर- दरभंगा सड़क के जटमलपुर महादेव स्थान के समीप ट्रक एवं कार की आमने- सामने की टक्कर में कार पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। बताया जाता है कि कार पर सवार लोग सिमरिया गंगा स्नान से वापस अपने घर दरभंगा लौट रहे थे। जख्मियों की पहचान दरभंगा बहादुरपुर के मनोज पासवान, रीना देवी एवं लालबाबू कुमार के रूप में हुई है। जिसका इलाज दरभंगा जिला के हनुमान नगर पीएचसी में कराया गया है। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया टक्कर मारने वाला ट्रक फरार हो गया है। इधर स्थानीय पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!