Thursday, December 26, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय बाजार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार,जिले के अन्य जगहों से भी शराब बरामद।

समस्तीपुर । मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की रात दलसिंहसराय बाजार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रामबाबू चौक निवासी वार्ड 20 निवासी अजय कुमार के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार की रात गुप्त सूचना मिली कि दलसिंहसराय बाजार के समीप चोरी छिपे अंग्रेजी शराब की खरीद बिक्री की जा रही है। उसके बाद उत्पाद निरीक्षक सुभाष कुमार, नीलकमल मिश्रा, कपिलदेव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस क्रम में सन्नी कुमार को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित के पास से 750 एमएल की 24 बोतल और 500 एमएल की 52 बोतल शराब जब्त की गई है। आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे.

, वहीं दूसरी ओर एंटी लीकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) शाखा दल एक ने सोमवार सुबह शहर के मगरदही मोहल्ला स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने झाड़ी से बोरे में बंद दो कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है।

एएलटीएफ शाखा दल प्रभारी पुअनि सैफुल्ला अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि केंद्रीय विद्यालय के सामने चोरी छिपे अंग्रेजी शराब की खरीद बिक्री की जा रही है। पुलिस टीम के साथ तत्काल उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। जहां बोरे में बंद दो कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। छापेमारी दल में सअनि राजीव कुमार समेत सशस्त्र बल मौजूद रहे। बता दें कि उत्पाद विभाग व एएलटीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाकर शराब की खरीद बिक्री में लगे धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शराब के साथ वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है। देसी शराब के अड्डों को ध्वस्त किया जा रहा है। ड्रोन कैमरे से शराब के अड्डों की खोज की जा रही है। बीते एक माह में उत्पाद विभाग द्वारा 11 सौ से अधिक छापेमारी की गई। 118 अभियोग दर्ज किए गए और 112 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!