Monday, January 6, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai news:- NH 28 के ढेपुरा में दो कार की टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौत,परिवार के साथ जा रहे थे बंगाल। 

Dalsinghsarai news:दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र एन एच 28 के ढेपुरा राजीव लाइन होटल के पास रविवार की अहले सुबह 3 बजे के करीब हुई दो कारो की हुए टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई.वही कार सवार अन्य लोगो को हल्की चोट आई और किसी तरह बच कर निकल गए.मृतक की पहचान दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र के लदारी गांव निवासी चंद्रभूषण झा के पुत्र आशीष कुमार (31) के रूप में की गई.सूचना पर पहुँची दलसिंहसराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराकर स्वजनो को सौप दिया.

थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि देर रात मृतक आशीष झा अपनी पत्नी कल्पना झा और दो बच्चो के साथ कार केवटी से बंगाल जा रहे थे.उनकी कार उनका ड्राइवर चला रहा था. इसी दौरान एन एच 28 के ढेपुरा गांव के राजीव लाइन होटल के पास विपरित दिशा से आ रही दूसरी कार से आशीष की कार को जोरदार टक्कर मारा.टक्कर के बाद आशीष की कार एक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई.मृतक आशीष कार की विंडो से बाहर देख रहा था.जिसके कारण आशीष झा का सर पेड़ टकरा गया और उसकी मौत मौके पर ही हो गई.दोनो कार पर सवार बाकी सभी लोगो को हल्की चोटे आई है और सभी सुरक्षित है. मृतक के पत्नी कल्पना झा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को स्वजनो को सौप दिया गया.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!