Wednesday, January 22, 2025
SamastipurVaishali

Dalsinghsarai:सरदरगंज चौक के पास झपट्टामार गिरोह के सदस्य की जमकर धुनाई करने के बाद police को सौंपा ।

Dalsinghsarai: Handed over to the police after thrashing a member of the Jhaptamar gang near Sardarganj Chowk.
दलसिंहसराय शहर स्थित सरदरगंज चौक के पास रविवार को झपट्टामार होने का आरोपित भीड़ के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। उस पर गत 9 जून को दलसिंहसराय में उस पर झपट्टामार कर एक महिला से जेवरात लूटने का आरोप है। रविवार को पीड़ित महिला सीसीटीवी फुटेज देखने दलसिंहसराय आयी थी। उसी बीच उस पर उसकी नजर पड़ी। जिसके बाद महिला के परिजनों ने उसे दबोचा और मामला जानने के बाद जुटी भीड़ में शामिल लोगों ने उसकी धुनाई की।

धराये आरोपित ने अपना घर विभूतिपुर थाने के केराई रुपौली बताया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि गत 9 जून को दलसिंहसराय में छीने गये जेवर को विभूतिपुर थाने के कल्याणपुर बाजार स्थित एक जेवर विक्रेता के यहां 25 हजार रुपये में गिरवी रखा था। इसके बाद पुलिस ने कल्याणपुर बाजार के उक्त स्वर्ण व्यवसायी के यहां छापेमारी कर व्यवसायी समेत दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार गत 9 जून को सरदारगंज में नगरगामा, वार्ड 9 के अरविंद शर्मा की पत्नी रीना देवी से आरोपित ने बैग झपट लिया था। बैग में सोने व चांदी के जेवर भी थे। मामले की शिकायत के उपरांत रविवार को परिजनों के साथ उक्त महिला सरदारगंज चौक के पास लगे सीसीटीवी में फुटेज को देखने आई थी। इस क्रम में दूसरे व्यक्ति को अपना शिकार बनाने के लिए मंडरा रहे उक्त आरोपित को रीना ने पहचान लिया।

बदमाश की पहचान होने के साथ ही स्वजनों ने उसे दबोच लिया तथा लोगों को 9 जून को बैग झपटने की वारदात याद दिलाई। उसके बाद जुटी लोगों की भीड़ ने उक्त बदमाश की जमकर धुनाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस उक्त बदमाश को बचाकर थाने ले आई। इस बाबत पुलिस इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश ने बताया कि भीड़ के हत्थे चढ़े बदमाश के अलावे कल्याणपुर के दुकानदार समेत दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि बदमाश ने 25 हजार में जेवर को गिरवी में रखने की जानकारी दी है। वहीं थाना लाये गये व्यवसायी को गिरवी में लिए गए जेवर मंगाने के लिए कहा गया है। महिला से छीने गए जेवर बरामद होने के बाद इस मामले में निर्णय लेने की बात भी बतायी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!