Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:राज्य बीड़ी मजदूर फेडरेशन की जीवी बैठक में बीड़ी मजदूरों के समस्याओं पर हुई चर्चा ।

.दलसिंहसराय,बिहार राज्य बीड़ी मजदूर फेडरेशन की जीवी बैठक फेडरेशन अध्यक्ष गजनफर नवाब की अध्यक्षता में सोमवार को दलसिंहसराय शहर के बस स्टैंड स्थित एक निजी होटल में की गई.बैठक में सर्व प्रथम शोक प्रस्ताव पर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.फेडरेशन अध्यक्ष गजनफर नवाब एवं उपाध्यक्ष रामदेव सहनी को पाग चादर एवं माला से फेडरेशन महासचिव राम बिलास शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया.

बैठक को सम्बोधित करते हुए फेडरेशन अध्यक्ष कॉमरेड गजनफर नवाब ने कहा कि राज्य सरकार न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत बीड़ी श्रमिको को राज्य में किसी भी जिले में न्यूनतम मजदूरी लागू कराने में निष्क्रिय है. बोनस भुगतान अधिनियम 1965 के तहत नियोजक कामगारों को वार्षिक बोनस भुगतान नहीं करते है,जबकि दूसरे राज्यों में बोनस एवं अवकाश की अतिरिक्त राशि मजदूरी के साथ भुगतान किया जाता है.इस प्रावधान को बिहार राज्य में भी कार्यान्वयन किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2016 से प्रभावी कोपटा कानून के तहत बीड़ी के बंडल और रैपर पर स्वस्थ संबंधी चेतावनी 40 प्रतिशत की जगह 85 प्रतिशत (60 प्रतिशत चित्रात्मक एवं 25 प्रतिशत शाब्दिक) हिस्से पर छपाई की अनिवार्यता को केंद्र एवं राज्य सरकार समाप्त करे क्योंकि यह कार्य बीड़ी उद्योग और श्रमिको के रोजगार पर बुरा प्रभाव डाल रहा हैं.

 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के लिए बनी 44 श्रम कानून को मात्र 4 लेबर कोड में बदलकर मालिक पक्षी कानून बनाना चाहती हैं।इससे मजदूरों को मिलने वाली सभी कल्याण कारी योजनाओं से वंचित होना पड़ेगा.बैठक में प्रस्ताव लिया गया की अगस्त 2022 में तिथि निर्धारित कर फेडरेशन का राज्य सम्मेलन बेगूसराय जिले में किया जाएगा एवं राज्य के सभी जिलो में न्यूनतम मजदूरी लागू कराने के लिए जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र सौंपा जाएगा.कार्य रिपोर्ट फेडरेशन महासचिव कॉमरेड राम बिलास शर्मा ने पेश किया एंव धन्यवाद ज्ञापन एटक के जिला अध्यक्ष कॉमरेड विनोद कुमार समीर ने किया. बैठक को फेडरेशन उपाध्यक्ष राम देव सहनी,शिवचंद्र महतो,सूर्यमोहन रावत,सुधा देवी,अताउर रहमान,मन्नान अंसारी, मो. युनुस,महफूज आलम,बानो खातून,मजहर आलम,रहमत अली,पवन कुमार आजाद,मो.राजिक अंसारी,कारो देवी,सुदामा देवी,तेहरून निशा,आमना खातून आदि ने सम्बोधित किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!