Sunday, January 12, 2025
PatnaVaishali

BPSC 67 वीं की PT परीक्षा अगस्त में ली जाएगी:BPSC ने तैयार किया वर्ष 2022 का परीक्षा कैलेंडर।

Bpscपटना।
बिहार लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली संभावित परीक्षाओं की सूची और उसका संभावित समय निर्धारित किया है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि आयोग के 2022 परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में ली जाएगी। यह संभावित समय है। बता दें कि यह परीक्षा 8 मई को ली गई थी, जिसमें प्रश्न पत्र लीक हो जाने की वजह से सभी केन्द्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस मामले की जांच चल रही है।

ये परीक्षाएं कब ली जाएंगी जानिए

– सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर- अक्टूबर तक – सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर- अक्टूबर तक – सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर -अक्टूबर तक – सहायक अभियंता विद्युत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर अक्टूबर तक – बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा अक्टूबर में ली जाएगी। – सहायक अंकेक्षण अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त में ली जाएगी। – सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर- अक्टूबर तक ली जाएगी। – राजकीय पॉलिटेक्निक राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त- नवंबर तक ली जाएगी। – राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अक्टूबर- नवंबर तक ली जाएगी। – परियोजना प्रबंधन मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- सितंबर में ली जाएगी – अंकेक्षक (बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा) की परीक्षा सितंबर में ली जाएगी। -सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- नवंबर में ली जाएगी

खबरें और भी हैं..

Kunal Gupta
error: Content is protected !!