Bihar Weather: पटना सहित इन जिलों में कब होगी जोरदार बारिश;कहां फंसा मानसून, बिहार में मौसम का हाल जानें ।
Bihar Weather News, पटना। IMD Weather Forecast: बिहार में मानसून का प्रवेश हुए करीब 10 दिन हो गए, लेकिन राज्य के कई जिलों को अब तक ढंग की बारिश नसीब नहीं हुई है। पश्चिम बंगाल और नेपाल से सटे कुछ जिलों में पिछले करीब 15 दिनों से लगभग हर रोज बारिश हो रही है, लेकिन मध्य, पश्चिम और दक्षिण बिहार का इलाका अब तक जोरदार बारिश की राह ताक रहा है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि फिलहाल बिहार में मानसून काफी कमजोर पड़ गया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इसलिए मध्य एवं दक्षिण बिहार में वर्षा में कमी देखी जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने ये भी बताया है कि बिहार के इस इलाके को बारिश के लिए अभी और कितना इंतजार करना पड़ सकता है।
आठ जिलों में भारी वर्षा के आसार
पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 29 जून के बाद इस इलाके में भी जोरदार वर्षा हो सकती है। राज्य में एक ट्रफ लाइन बनने से सीमावर्ती इलाके में झमाझम वर्षा हो रही है। मध्य एवं दक्षिण भाग का मौसम शुष्क है। उत्तर बिहार के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है। सीमावर्ती जिलों में वर्षा के साथ मेघगर्जन एवं वज्रपात भी हो सकता है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी वर्षा हो सकती है।
पटना में दिन भर रही उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई परेशानी
शनिवार को राजधानी में दिन भर उमस भरी गर्मी रही। सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। बादल और सूरज में आंखमिचौली चलती रही। सूर्यास्त के बाद हवा की गति में थोड़ी वृद्धि होने पर लोगों को राहत मिली। शाम में पटना जिले के कुछ इलाके में फुहारें भी पड़ीं। पटना में फिलहाल सुबह के वक्त तो थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन धूप चढ़ने के साथ उमस लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।