Saturday, January 11, 2025
Weather UpdatePatna

Bihar Weather Report: बिहार के इन आठ जिलों में होगी झमाझम बारिश, पटना सहित 14 जिलों में अब भी पारा 40 डिग्री पार।

Bihar Weather Forecast:पटना: बिहार के कोसी-सीमांचल और पूर्व बिहार में मौसम में बदलाव दिख रहा है. यहां से होकर एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिससे भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में शुक्रवार को झमाझम बारिश के आसार हैं. वहीं, गुरुवार को सीमांचल के इलाकों में भारी बारिश हुई थी. किशनगंज के बहादुरगंज में सबसे अधिक 265 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जबकि किशनगंज शहरी क्षेत्र में 185.2 एमएम, चौघड़िया में 157.4 एमएम, पूर्णिया जिले के अमौर में 148 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.

अररिया के फारबिसगंज में 88.3 एमएम, नरपतगंज में 84.2 एमएम, जोकीहाट में 78.2 एमएम और अररिया शहरी क्षेत्र में 63.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. पूर्वी चंपारण के मोतिहारी और कटिहार जिले के बलरामपुर में 82.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, खगड़िया, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में भी हल्की बारिश हुई.

इन 14 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर रहेगा तापमान

राजधानी पटना समेत आसपास के 14 जिलों के लोगों को गर्मी से आज भी राहत नहीं मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, गया और नवादा में सबसे अधिक गर्मी पड़ेगी. इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच रहने के आसार है. वहीं, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा जिले में 28 से 30 डिग्री के बीच अधिकतम तापमान रहने की उम्मीद है.

दिन के तापमान में अगले 48 घंटे तक कोई बदलाव नहीं

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अभी भी पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह राज्य के अधिकांश भागों में सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है, जिसकी गति लगभग 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा है. साथ ही एक ट्रफ लाइन समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर से गुजर रही है. इसके प्रभाव से बिहार के उत्तरी इलाको में हल्की एवं मध्यम स्तर की बारिश तथा कई जगहों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है. इस दौरान दिन के तापमान में अगले 48 घंटे तक कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है उसके बाद तापमान में कमी वृद्धि देखी जा सकती है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!