Tuesday, November 26, 2024
Patna

बिहार के सिंघम की टॉप-10 सूची में शामिल चार कुख्‍यात अपराधी गिरफ्तार,दो देसी कट्टा और नकद बरामद  ।

सुपौल: त्र‍िवेणीगंज पुलिस ने बुधवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कुख्‍यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में प्र‍िंस यादव और उसके तीन गुर्गे शामिल हैं. ये सभी बिहार के सिंघम कहे जाने वाले आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे (IPS officer Shivdeep Lande) की टॉप-10 सूची में शामिल थे. लूटपाट के लिए इन लोगों ने अपना एक गैंग बना रखा था. 

बताया जा रहा है कि ये लोग पिछले सात साल से फरार चल रहे थे. त्रिवेणीगंज पुलिस ने दो देसी कट्टे, तीन मोबाइल, दो कारतूस और 16 हजार रुपये नकद के साथ सभी को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों पर सुपौल से लेकर पूर्णिया और कटिहार तक लूट के कई मामले दर्ज हैं. देर रात गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया से इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

 

कई जिलों में लूटपाट की घटना को देते थे अंजाम

त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि प्रिंस यादव पिछले कई सालों से फरार चल रहा था. वह अपने गुर्गों के साथ मिलकर सुपौल, पूर्णिया, कटिहार सहित आसपास के जिलों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था. इसके लिए उसने अपना एक गैंग बना रखा था. इन लोगों ने अपना केंद्र पूर्णिया और कटिहार बना रखा था. बुधवार की रात सूचना मिली थी कि कुख्यात प्रिंस अपने घर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया आने वाला है. इसके बाद त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृव में टीम गठित कर सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे छापामारी की गई. कुख्यात प्रिंस यादव और उसके तीन गुर्गों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!