Wednesday, January 15, 2025
CareerPatnaVaishali

Bihar TET Exam. : बिहार में नहीं होगी टीईटी परीक्षा, टीचर बनने देना होगा अब ये Exam ।

Bihar TET, Sarkari Naukri, Bihar Jobs:नई दिल्ली (Bihar TET, Sarkari Naukri, Bihar Jobs). बिहार सरकार ने युवाओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे ज्यादातर उम्मीदवार स्टेट टीईटी और सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा), दोनों की तैयारी करते हैं. लेकिन अब बिहार सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में टीईटी परीक्षा नहीं होगी.

बिहार सरकार अब राज्य के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आयोजित नहीं करेगी. दरअसल, भारत सरकार नियमित रूप से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित करती है. इसलिए फिलहाल बिहार शिक्षा विभाग ने टीईटी नहीं कराने का निर्णय लिया है.

हाईकोर्ट को दी जाएगी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने शिक्षा विभाग के इस निर्णय की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दे दी है. अब बोर्ड इस पर अंतिम निर्णय लेकर पटना हाईकोर्ट को इसकी जानकारी देगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जाती है.

भविष्य में बदल सकते हैं फैसला
भविष्य में बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा को फिर से शुरू किया जा सकता है क्योंकि शिक्षा विभाग ने विशेष टीईटी आयोजित करने की संभावना फिलहाल रखी हुई है. प्राथमिक निदेशक ने बिहार बोर्ड को बताया है कि भविष्य में विभाग आवश्यकता आधारित शिक्षक पात्रता (टीईटी) आयोजित करने का विचार कर सकता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!