Bihar TET Exam:क्या बिहार में अब नहीं होगी TET की परीक्षा? जानें शिक्षा मंत्री का जवाब ।
Bihar TET Exam:
पटना. बिहार में हर साल TET और STET की परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर आई भ्रामक खबरों को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने सफाई दी और चीजों को स्पष्ट किया. पटना में शिक्षा मंत्री ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि बिहार में TET की परीक्षा नहीं होगी, ऐसा नहीं है. सरकार को फिलहाल बिहार में होने वाले सातवें चरण की शिक्षक बहाली जल्द पूरा करना है, इसलिए कुछ नया और अस्थायी फैसला लिया गया है.
विजय चौधरी ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि फिलहाल बिहार में शिक्षकों के सातवें चरण की बहाली तक नया कोई TET परीक्षा नहींहोगी. सातवें चरण की नियुक्ति के बाद बिहार में फिर से TET की परीक्षा ली जाएगी. विजय चौधरी ने कहा कि शिक्षक बहाली में CTET या फिर BTET, कहीं से भी पास हों वो आवेदन दे सकते हैं.
दरअसल बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने कहा है कि वह बिहार में फिलहाल शिक्षक पात्रता परीक्षा राज्य सरकार नहीं लेगी. शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को भेजे अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि वर्तमान परिदृश्य में टीईटी परीक्षा की जरूरत नहीं है और केंद्र सरकार की ओर से हर साल ली जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET (सीटेट) परीक्षा ही पास करनी होगी.
शिक्षा विभाग के नए आदेश के अनुसार, शिक्षा विभाग ने फिलहाल राज्य में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) आयोजित नहीं कराने का फैसला लिया है. इस बाबत प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने पत्र प्रेषित कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को दी है कि अब राज्य सरकार एसटीईटी की परीक्षा नहीं लेगी.