Tuesday, January 7, 2025
Patna

बिहार के उद्यमियों के लिए अच्छी खबर,उद्यम लगाने के लिए सरकार अब भूमि ही नहीं,आधारभूत संरचनाएं भी कराएंगी उपलब्ध।

उद्यम को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। उद्यमी अब प्लग लगाते ही उत्पादन शुरू कर सकेंगे। जी हां, आपको बता दें कि अब उद्यमियों को नया उद्यम शुरू करने हेतु सरकार की तरफ से सिर्फ जमीन ही बल्कि जमीन के साथ ही सभी आधारभूत संरचनाएं तैयार कर उद्यमियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। उद्यमी मशीन लगा कर डाइरेक्ट उत्पादन शुरू कर सकेंगे। आपको बता दूं कि बरारी भागलपुर एवं पूर्णिया में बियाडा ने प्लाट चिह्नित किए हैं। इन प्लाटों पर भवन बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। एजेंसी को 6 माह के भीतर भवन का निर्माण कार्य पूरा करना होगा।

बियाडा प्लाटों पर भवन निर्माण कराने के साथ ही पानी, बिजली आदि सुविधा भी उपलब्ध कराई कराएगी। बियाडा ने बरारी भागलपुर में 4 और पूर्णिया में 3 प्लाट चिह्नित किए हैं। इन प्लाटों पर भवन के निर्माण में लगभग 6 करोड़ की लागत आएगी। बियाडा के उपमहाप्रबंधक सौम्य वर्मा ने बताया कि अब उद्यमी प्लग लगाते ही उत्पादन शुरू कर सकते हैं। बियाडा पहले जमीन उपलब्ध कराती थी। इसके बाद उद्यमी उस जमीन पर भवन का निर्माण कराते थे। और बिजली, पानी आदि का कनेक्शन लगवाते थे। ऐसे में उद्यमियों का काफी वक्त, श्रम और पूंजी खर्च हो जाती थी। लेकिन अब बियाडा सभी सुविधाओं के साथ उद्यमी को किराये पर भवन उपलब्ध कराएगी।

साथ ही लेदर और टेक्सटाइल उद्यमी को भवन आवंटित करने में प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि बियाडा के जमीन पर नया उद्यम लगाने में उद्यमियों को काफी सहूलियत होगी। अब उद्यमी प्लग लगाते ही उत्पादन शुरू कर सकेंगे। आपको बता दें कि बियाडा ने 13 खाली पड़े जमीन पर भवन बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। भवन निर्माण कार्य पूरा होते ही उद्यमी को भवन आवंटित कर दिया जाएगा। ऐसे में उद्यमी को अपना उत्पादन प्रारंभ करने के लिए भवन निर्माण का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!