Thursday, December 26, 2024
Patna

Bihar news : मायके वालों ने लगाया हत्‍या का आरोप:ससुराल में सिलिंग से लटका मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस ।

Bihar news .पटना।नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ले में एक विवाहिता का शव सिंलिंग फैन के रॉड से कपड़े से लटका पाया गया। विवाहिता के गले में कपड़े में फंदा लगा हुआ था। मृतका रेणू देवी, नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदेव नगर निवासी संतोष कुमार की पत्नी थी। रेणू के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या के बाद फांसी पर लटका दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ससुर को गिरफ्तार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया।

मृतका के मायकेवालों ने बताया कि रेणू की शादी वर्ष 2019 में नवादा थाना क्षेत्र में जगदेव नगर मोहल्ला निवासी संतोष कुमार से हुई थी। शादी के बाद दोनों के साथ काफी अच्छा रिश्ता चल रहा था। लेकिन कुछ दिनों के बाद ससुराल वालों के द्वारा बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए अक्सर विवाहिता को प्रताड़ित की जा रही थी।

दहेज के लिए पैसा और जमीन को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था। जिसकी सूचना मृतका रेणु के द्वारा अपने मायकेवालों को फोन के माध्यम से देती रहती थी। रेणु के पति संतोष ने मंगलवार को मायके वालों को फोन कर सूचना दिया कि आपकी बेटी फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है।

मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों के द्वारा रेणू की हत्या करने के बाद साजिश के तहत फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। ताकि खुदकुशी का मामला लगे। नवादा थाना की पुलिस टीम अपने स्तर से मामले की जांच करने में जुटी हुई है। इस बीच पुलिस ने मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!