Bihar News:- इस जिले में जीरोमाइल तक बनने वाली फोरलेन निर्माण अगले माह से शुरू होगा ।
भोजपुर में कायमनगर से लेकर जीरोमाइल तक बनने वाले फोर लेन का निर्माण कार्य अगले महीने से होगा शुरू जाएगा। इस माह में टेंडर समेत अन्य तकनीकी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाएगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। 8.6 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 98 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। धरहरा से लेकर सरदार पटेल बस पड़ाव तक डेढ़ मीटर चौड़े फुटपाथ का भी निर्माण किया जाएगा।
सरदार पटेल बस पड़ाव के पास बने आरओबी की पश्चिमी छोर से छठिया पोखरा से लेकर जीरो माइल तक टू लेन सड़क बनायी जायेगी। साथ ही सड़क की दोनों तरफ पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण होगा। केंद्रीय सड़क एवं राज्य मार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को हाजीपुर से कायमनगर से जीरो माइल तक फोरलेन सड़क समेत प्रदेश की कई सड़कों एवं पुल का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसी के साथ इसके निर्माण का मार्ग अब प्रशस्त हो गया। निर्माण कार्य की जिम्मेवारी शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा को दी गई है। शाहाबाद पथ प्रमंडल आरा के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि चालू माह में निर्माण कार्य के लिए टेंडर समेत अन्य तकनीकी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही अगले माह से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस फोरलेन का निर्माण कार्य कराये जाने एवं राशि स्वीकृति की घोषणा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोईलवर सोन नदी में बने सिक्स लेन पुल के डाउनस्ट्रीम के लोकार्पण के अवसर पर की थी। तब से ही इस फोरलेन के निर्माण की आस लोगों में जग गई थी। इसके शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
कायमनगर से जीरो माइल तक बनने वाले फोरलेन के बीच का भाग घनी आबादी एवं जमीन की कमी के कारण टूलेन ही बनेगी। सरदार पटेल बस पड़ाव के समीप बने आरओबी की पश्चिमी छोर, छठिया तालाब से लेकर धोबीघटवा तक टू लेन सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। वहीं कायमनगर से सरदार पटेल बस पड़ाव तक फोरलेन एवं पुनः धोबीघाट से लेकर जीरोमाइल तक फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। आरओबी की पश्चिमी छोर छठिया तालाब से लेकर धोबीघटवा तक 2.5 किलोमीटर क्षेत्र में टू लेन सड़क बनेगी। इसकी दोनों तरफ नालों का निर्माण किया जायेगा।
–
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने अतिक्रमण हटाने का दिया है निर्देश
पिछले दिनों डीएम के साथ समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कायमनगर से लेकर जीरो माइल तक के सड़क मार्ग में आने वाले अतिक्रमण को चिह्नित कर हटाने का आदेश दिया है। इसके लिए शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा के अभियंताओं की टीम, आरा नगर निगम समेत आरा सदर अंचल के अधिकारियों की टीम ने स्थल का निरीक्षण कर अतिक्रमण स्थल को चिह्नित किया है। इसी माह से जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा ताकि निर्माण एजेंसी को फोरलेन सड़क के निर्माण में गतिरोध का सामना नहीं करना पड़े और जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।
——————————-
फोरलेन सड़क के निर्माण से होंगे ये लाभ
-शहरवासियों को प्रतिदिन जाम की समस्या से मुक्ति काफी हद तक मिल सकेगी
-पटना से सासाराम एवं मलियाबाग होकर यूपी जाने वाले वाहनों की सुविधाएं बढ़ जाएंगी
-सासाराम व मालियाबाग की ओर से पटना जाने वाले वाहनों को भी शहर के जाम से नहीं जूझना पड़ेगा
-फर्राटे भरते वाहनों के लिए समय की बचत होगी
-आरा से रोहतास व झारखंड की ओर जाने वाले वाहनों के लिए भी सुगमता बढ़ जाएगी
-सासाराम एवं मलियाबाग की ओर से आने वाले वाहन जीरो माइल से कायमनगर होकर पटना-बक्सर फोरलेन पकड़ हाजीपुर, छपरा व पटना की ओर आसानी से निकल जायेंगे