Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

Bihar News: आज से नया Gas कनेक्शन हुआ महंगा,एलपीजी सिलिंडर और रेगुलेटर ।

सुबोध कुमार नंदन/पटना. नये गैस कनेक्शन लेने पर उपभोक्ता को अब ज्यादा कीमत चुकानी होगी. सार्वजनिक तेल कंपनियों (इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने एलपीजी सिलिंडर और रेगुलेटर की सिक्युरिटी राशि बढ़ा दी है. तेल कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, घरेलू गैस कनेक्शन पर 14.2 किलो के सिलिंडर के लिए 1450 रुपये के बदले अब 2200 रुपये का भुगतान करना होगा. इसी तरह पांच किलो के सिलिंडर के लिए 800 रुपये के बदले 1150 रुपये देने होंगे.

रेगुलेटर की सिक्योरिटी मनी 150 रुपये से बढ़कर 250 रुपये हुई
डीपीआर (रेगुलेटर) की सिक्योरिटी राशि 150 रुपये से बढ़कर 250 रुपये कर दी गयी है. अगर रेगुलेटर टूट गया या खराब हो गया, तो बदलने के लिए उपभोक्ता को 300 रुपये का भुगतान करना होगा. इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक (एलपीजी, पटना एरिया) राहुल दीक्षित ने बताया कि नये एलपीजी कनेक्शन को लेकर सिक्योरिटी राशि और रेगुलेटर की कीमत में बदलाव किया गया है. नयी दरें 16 जून से प्रभावी हो जायेंगी. बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डाॅ रामनरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि महंगाई से पहले ही लोग त्रस्त थे. एक और महंगाई लोगों पर थोप दिया गया है.

राजधानी में लोगों के घर तक पहुंचेगी सीएनजी
पटना. पटना में जल्द ही लोगों को अपने घर पर ही सीएनजी मिल सकेगी. इसके लिए मोबाइल सीएनजी स्टेशन बनेगा. इसकी शुरुअात से ग्राहकों को सीएनजी के लिए घंटों लंबी-लंबी लाइनों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस योजना पर गेल इंडिया की आरएंडडी टीम काम कर रही है. यह सेवा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध होगी. गेल इंडिया के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने बताया कि पटना में सीएनजी की मांग को देखते हुए केंद्रीय स्तर पर कंपनी मोबाइल सीएनजी सेवा शुरू कर सकती है. अन्य कंपनियां इस तरह की सेवा पर काम कर रही हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!