Sunday, January 12, 2025
Ajab Gajab NewsPatna

Bihar Love News : प्रेमिका करिश्मा का हुआ सिपाही मिथिलेश,मंदिर में धूमधाम से हुआ शुभ विवाह ।

Bihar Love News : बांका: आखिरकार एक प्रेमी युगल को उसका मुकाम हासिल हो गया। मामला पुलिस लाइन का है, यहां पदस्थापित जवान मिथिलेश पासवान का मुंगेर कलारामपुर के साजन कुमार की पुत्री करिश्मा कुमारी से पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन जब करिश्मा ने मिथिलेश को शादी के लिए बोला तो मिथिलेश ना-नुकुर करने लगा। इस बीच करिश्मा अपने स्वजनों के साथ शुक्रवार की शाम एसपी डा. सत्यप्रकाश से न्याय की गुहार लगाने पहुंच गई। एसपी ने पुलिस जवान को शादी का निर्देश दिया। शनिवार को दोनों का शुभ विवाह मंदिर में संपन्न कराया गया।

शुक्रवार की रात टाउन थाना में हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद शनिवार की दोपहर निबंधन कार्यालय में दोनों की शादी को निबंधित टाउन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत वारसी ने अपनी उपस्थिति में करवाई। इसके बाद कोर्ट कैंपस शिव मंदिर में मिथिलेश ने सैकड़ों के लोगों के सामने करिश्मा की मांग में अपने नाम का सिंदूर भर दिया। इधर करिश्मा भी अपने प्यार को पाकर बेहद खुश दिखाई दी।

– पांच साल से मिथिलेश से करिश्मा का चल रहा था प्रेम प्रसंग
-एसपी से करिश्मा ने लगाई थी न्याय की गुहार
– बिहार पुलिस जवान मिथिलेश को मंदिर पहुंचने का दिया गया था फरमान
-दोनों परिवारों की मौजूदगी में हुआ विवाह
– विवाह के साक्षी बनी पुलिसकर्मी
इस शादी का गवाह बनने के लिए मिथिलेश के बड़े भाई सौरव भी पहुंचे थे। दोनों ही परिवार ने नवदंपति को ढेर सारा आशीर्वाद देकर विदा किया। करिश्मा के पिता ने बताया कि मिथिलेश के घर महेशी में करिश्मा के मौसी का घर है। वहीं मिथिलेश और करिश्मा दोनों एक दूसरे के करीब आएं थे। बहरहाल दोनों ही परिवार इस शादी से खुश नजर आए। मिथिलेश के भाई ने बताया कि छोटे भाई की खुशी में ही सबकी खुशी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!