Friday, January 10, 2025
Patna

बिहार में बालू के अवैध खनन रोकने के लिए घाटों पर हाईमास्ट कैमरों से होगी निगरानी ।

बिहार में बालू खनन पर रोक लगी हुई है। इस कारण बालू माफिया अवैध खनन करके बालू की कालाबाजारी कर रहे हैं। इस वजह से बाजार में बालू की कीमत आसमान छू रही है और आमजन परेशान है। इस बीच राज्य सरकार ने सूबे के सभी प्रमुख और संवेदनशील बालू घाटों पर निगरानी के लिए हाईमास्ट कैमरे लगाने का फैसला लिया है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

खान एवं भूतत्व विभाग ने सभी जिलों से संवेदशील और प्रमुख घाटों की सूची मांगी है। लिस्ट मिलने के बाद विभाग आगे की कार्यवाही करेगा। फिर वहां कैमरे लगाने का काम शुरू होगा। विभाग का मानना है कि इससे बालू के अवैध खनन और अवैध कारोबार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। इससे पहले सरकार ड्रोन से बालू घाटों की निगरानी की योजना लाई थी।

बिहार में बड़ी संख्या में ऐसे कई बालू घाट हैं जहां धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। साथ ही बालू माफिया यहां से बालू का अवैध कारोबार भी कर रहे हैं। इससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही बालू की किल्लत का फायदा उठाकर माफिया मनमानी कीमत पर लोगों से इसके दाम वसूल रहे हैं। सरकार ने ऐसे घाटों की निगरानी और सख्त करने का फैसला लिया है।

आम लोगों को झटका, बिहार में महंगा हुआ घर बनाना, आसमान छू रहे गिट्टी और बालू के दाम

इस दिशा में कदम उठाते हुए विभाग ने प्रमुख बालू घाटों पर उच्च क्षमता वाले कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। इन कैमरों की मदद से रात के समय में भी आसानी से बालू घाटों की निगरानी हो सकेगी। बता दें कि इस समय सूबे में बालू का खनन पूरी तरह बंद है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत बालू घाटों की नए सिरे से बंदोबस्ती की जानी है। इसके लिए जिलों की सर्वे रिपोर्ट को आधार माना जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!