Bihar 10 important road projects:बिहार में इस साल पूरी होंगी ये 10 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं, राज्य में और बेहतर होगी कनेक्टिविटी..
Bihar 10 important road projects:
इस वर्ष बिहार की 10 अहम सड़क परियोजनाओं का काम पूरा हो जाएगा। इन परियोजनाओं में पटना-बख्तियारपुर सड़क के साथ ही अन्य सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक जो परियोजनाएं जून-जुलाई में पूरी होने वाली है उनमें 312 करोड़ की लागत से 9.2 किमी की लंबाई में फारबिसगंज-जोगबनी फोर लेन सड़क, 644 करोड़ की लागत से 94.2 किमी की लंबाई में छपरा-सीवान- गोपालगंज दो लेन सड़क का काम अंतिम फेज में है। तथा 142 करोड़ की लागत से 3 किमी लंबाई में किशनगंज शहर में दो लेन एलिवेटेड सड़क बन रहा है। वहीं 687 करोड़ की लागत से 68.7 किमी की लंबाई में पटना-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
जून-जुलाई में ही पूरी होने वाली परियोजनाओं में शिवहर-सीतामढ़ी-जयनगर-नरहिया दो लेन सड़क का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। बता दूं कि 170 किमी लंबी इस परियोजना में 1217 करोड़ रुपये खर्च होगा। वहीं 268 करोड़ की लागत से 64 किमी लंबी गया-दाउदनगर तक दो लेन पेव्ड शोल्डर का काम जारी है। 171 करोड़ की लागत से 35 किमी लंबी सहजीतपुर-मोहम्मदपुर तक दो लेन पेव्ड शोल्डर का काम चल रहा है। जबकि आने वाले महीने में पूर्ण होने वाली परियोजनाओं में 825 करोड़ की लागत से 43 किमी लंबाई में कोईलवर-भोजपुर के बीच फोर लेन सड़क है जो अक्टूबर 22 तक यह पूरा हो जाएगा। 682 करोड़ की लागत से भोजपुर से बक्सर फोर लेन सड़क 47.9 किमी लंबी है। जिसका निर्माण दिसम्बर 22 में पूरी हो जाएगी।
जबकि 567 करोड़ की लागत से सिमरिया-खगड़िया फोर लेन सड़क 60.2 किमी लंबी है। जो दिसम्बर 22 में पूरी हो जाएगी। वहीं आगामी वर्ष में 8 परियोजनाएं पूरी होगी। गया, हिसुआ, राजगीर, नालंदा, बिहारशरीफ फोर लेन सड़क 93 किमी लंबी है। 2,138 करोड़ की यह परियोजना मार्च 23 में पूरी होगी। 63 किम लंबी हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोर लेन सड़क निर्माण में 766 करोड़ खर्च होंगे जो मार्च 23 में पूर्ण करने का लक्ष्य है। 1610 करोड़ की लागत से 127 किमी लंबी पटना-गया-डोभी फोर लेन सड़क मार्च 23 में पूर्ण होगी। 44.6 किमी लंबी बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन सड़क निर्माण पर 837 करोड़ खर्च होगा जो मार्च 23 में पूर्ण होगा ।
These Bihar 10 important road projects will be completed in Bihar this year
1905 करोड़ की लागत से नरेनपुर से पूर्णिया फोरलेन सड़क 49 किमी लंबी है। जो मार्च 23 में पूरी होगी। 781 करोड़ की लागत से वीरपुर-बिहपुर के बीच दो लेन पेव्ड शोल्डर सड़क 106 किमी लंबी है। जो मार्च 23 में, 1065 करोड़ की लागत से रजौली-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क 47 किमी लंबी है। जो अप्रैल 23 में, 537 करोड़ की लागत से मझौली-चरौत दो व चार लेन बन रही है। 63 किमी लंबी यह परियोजना मई 23 में पूरी होगी। 2150 करोड़ की लागत से 89 किमी लंबी अररिया-गलगलिया तक फोर लेन सड़क जो दिसम्बर 23 में पूरी होगी। इस प्रकार अगले वर्ष दिसम्बर तक 19 हजार करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 1300 किमी सड़क परियोजनाओं का काम पूर्ण हो जाएगा।