Monday, January 27, 2025
Patna

BIHAR के सिमरिया गंगा घाट होगा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित, बायो-डायवर्सिटी पार्क का होगा निर्माण।

पर्यटन स्थल को ध्यान में रखते हुए सिमरिया गंगा घाट को विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है। दरसल सिमरिया घाट पर बायो-डायवर्सिटी पार्क बनाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने 3 एकड़ भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बरौनी के अंचलाधिकारी को जरूरी पहल करने का आदेश दिया है। मंगलवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में जिला गंगा समिति की बैठक में डीएम ने कहा कि आने वाले भविष्य में वन प्रमंडल के द्वारा उक्त पार्क का निर्माण किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने नमामि गंगे कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु स्वयंसेवक को चिह्नित करने तथा नियमित अंतराल पर साफ-सफाई, जागरुकता अभियान आदि के आयोजन का आदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने जिला स्तर पर नमामि गंगे को-आर्डिनेटर को चिह्नित करने का निर्देश भी दिया। सिमरिया घाट को विकसित करने को लेकर निर्माण कार्यों से संबंधित मास्टर मैप तैयार करने का आदेश दिया। इसमें अवसंरचनाओं के साथ भविष्य में प्रस्तावित निर्माण कार्यों की विवरणी दर्ज हो, जिससे एजेंसियों एवं योजना के अंतर्गत क्रियान्वित कार्यक्रमों में कोई समस्या उत्पन्न न हो।

उन्होंने बीहट नगर परिषद द्वारा क्रियान्वित निर्माण योजनाओं का दस्तावेजीकरण करने, विशेष अवसरों पर पूजा सामग्रियों, मुंडन कार्य के उपरान्त बाल आदि के निस्तारण से सम्बंधित जरूरी निर्देश दिया। वहीं सिमरिया घाट के विकास के लिए नेशनल बिल्डिग कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधि से भी शवदाह गृह, तटबंध सुरक्षा, चेंजिग रूम, शौचालय संपर्क पथ आदि में सुधार हेतु जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर प्रगति लाने का आदेश दिया। जबकि अवैध अतिक्रमण हटाने एवं पार्किंग स्थल चिन्हित करने का आदेश बरौनी अंचलाधिकारी एवं नगर परिषद बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया।

वहीं नियमित अंतराल पर गंगा आरती को लेकर पर्यटन विभाग डीडीसी को बिहार सरकार पटना से समन्वय एवं सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने पीएचईडी, भवन प्रमंडल एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को झमटिया एवं अयोध्या घाट परिसर में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनने वाले शौचालय, चेंजिग रूम एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए स्थल विजिटर उचित जगह चयनित करने का आदेश दिया।

अलग-अलग गंगा घाटों पर सिगल यूज प्लास्टिक बैन के संबंध में भी उन्होंने कार्रवाई करने का आदेश दिया। बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, डीडीसी सुशांत कुमार, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, नगर आयुक्त मो. अब्दुल हामिद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार समेत अन्य अधिकारी भी जपस्थित थे।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!