Bihar: बिजली के खंभे पर चढ़े युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा,अचानक चिल्लाने लगा, मैं जान दे दूंगा।
West Champaran news ।बेतिया। नगर के नौरंगाबाद में सोमवार को फिल्मी स्टाइल में एक युवक ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ गया। पोल पर चढ़कर व जोर-जोर से चिल्लाने लगा , मैं जान दे दूंगा। युवक को ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ा देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोग नीचे उतरने के लिए उससे आरजू मिन्नत करने लगे। लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था। बाद में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को हादसे से बचाने के लिए इलाके की बिजली कटवा दी। करीब एक घंटे के मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया।
नीचे उतरते ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार युवक नौरंगाबाद के अरङ्क्षवद कुमार ने बताया कि 4 दिन पहले बरवत सेना में उसकी बाइक से एक बच्चे को ठोकर लग गई थी। वहां के लोगों ने उसका सेलफोन छीन लिया और बच्चे के इलाज के लिए 6000 रुपये की मांग की। आर•ाू मिन्नत करने के बाद स्वजन ने उसे 6 हजार रुपये दिए। वह रुपये देकर सेलफोन लेने के लिए बरवतसेना जा रहा था। इसी बीच रास्ते में कहीं रुपये गिर गए। जिससे वह काफी दुखी था। स्वजन से दुबारा कैसे रुपये मांगेगा यह सोच जान देने के लिए ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ गया।
चोरी के आरोप में धराया युवक पुलिस अभिरक्षा से फरार
नरकटियागंज। शिकारपुर पुलिस की अभिरक्षा से सोमवार को एक चोर फरार हो गया है। इस घटना की बात पुलिस कर्मियों की बेचैनी बढ़ गई और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ जगह जगह छापेमारी शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि नगर के शांतिबाग, पांडेय टोला के एक घर में उसी मोहल्ले के टकला कुमार नामक युवक रविवार की रात घुस कर 20 हजार नकद, साठ हजार के जेवर व अन्य सामान चोरी कर भाग रहा था। इसी बीच घरवाले जग गए और उसकी पहचान कर ली। अगले दिन गृह स्वामी ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
गृहस्वामी सीमा देवी ने पुलिस को एक आवेदन भी दिया है। इसके बाद धराए चोर के परिजन जब उससे मिलने थाना पहुंचे तो वह थाना में नहीं था। पुलिस युवक के भागने की बात परिजनों से छुपा रही थी। परिजनों ने जब युवक से मिलने के लिए दबाव बनाया तो मामला चोर के भाग जाने का सामने आया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि युवक को पुछताछ के लिए चौकीदार के जिम्मेवारी पर सिरिस्ता में रखा गया था। जहां से वह फरार हो गया है। उसकी खोजबीन की जा रही है। बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।