Bihar:सिंदूरदान के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, दुलहन समेत 5 जख्मी, एक महिला की मौत ।
Tendency to Show Off bihar। ।अररिया. सिंदूरदान के समय खुशी में की गई फायरिंग ने लड़की की भाभी की जान ले ली और खुशी का माहौल मातम में बदल गया. यह हादसा आज तड़के अररिया के बीबीगंज गांव में हुआ. झोंक में की गई 15-20 राउंड हर्ष फायरिंग में दुलहन समेत 6 लोगों को गोली लगी है, इनमें से दुलहन की भाभी शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी 5 लोगों का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है.
बताया गया कि सुबह 3 बजे मंडप में सिंदूरदान की रस्म निभाई जा रही थी. इसी वक्त लड़के के बहनोई का भाई राजीव यादव 8-9 दोस्तों के साथ मंडप के पास पहुंचा और अचानक हर्ष फाइरिंग करने लगा. उसने लगभग 15 से 20 राउंड गोलियां चलाईं. इससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. इस हर्ष फाइरिंग में दुलहन की भाभी शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुलहन, दूल्हे के बहनोई समेत 5 अन्य रिश्तेदार गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. फर्स्ट ऐड के बाद उन्हें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान बहनोई मुकेश कुमार, चाचा संजय कुमार, दुलहन की बहन जूली देवी, सुदामा देवी और दुलहन नीलम कुमारी के रूप में हुई है.
हर्ष फायरिंग में घायल दूल्हे के बहनोई मुकेश कुमार ने बताया कि सुबह तकरीबन 3 बजे सिंदूरदान हो हो रहा था. इसी दौरान अचानक फाइरिंग होनी शुरू हो गई और उस फाइरिंग में दुल्हन नीलम कुमारी की भाभी शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि उन्हें भी गोली लगी है. छह से अधिक लोग गोली और छर्रा लगने से घायल हुए हैं. दुलहन की बांह में छर्रा लगा है. दुलहन के चाचा संजय कुमार ने कहा कि गोली किसने चलाई, वे देख नहीं पाए. इस हादसे घटना की सूचना के बाद सुबह फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह, नरपतगंज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय सहित पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.