Saturday, January 11, 2025
BhagalpurIndian RailwaysPatna

Mango went to London :- लखनऊ के रास्ते लंदन गया भागलपुरी जर्दालु आम,ब्रिटेन में लोगों ने कहा अद्भुत स्‍वाद,मजा आ गया ।

Bhagalpuri Jardalu Mango went to London via Lucknow, people in Britain said amazing taste, enjoyed it.
भागलपुर। जर्दालु आम की पहली खेप लंदन पहुंच गया है। एक टन आम लखनऊ के रहमान खेड़ा स्थित मैंगो पैक हाउस से शनिवार को दिल्ली के लिए भेजा गया, जहां से रविवार को लंदन के लिए भेज दिया गया। ग्रेट ब्रिटेन से आम का आर्डर आने के बाद निर्यातक प्रोसेसिंग के लिए एक टन जर्दालु आम लखनऊ स्थित मैंगो पैक हाउस भेजा गया। वहां लगी वीएचटी वेपर हीट ट्रीटमेंट मशीनों से आम को बैक्टीरियामुक्त किया गया। ग्रेडिंग लाइन मशीनों में गुजरने के बाद उसकी पैकिंग कर लंदन के भेजा गया।

जिलाधिकारी का प्रयास लाया रंग

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन इस साल जर्दालु आम को विदेश भेजने का निर्णय लिया था। उन्होंने कृषि टास्क फोर्स की बैठक और किसान मेला में कृषि विभाग के अधिकारियों को जर्दालु आम को विदेश भेजने के लिए एपिडा के अधिकारियों से संपर्क करने को निर्देश दिया था। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कृषि विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए और एपिडा के अधिकारियों से संपर्क किया। आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह को आम उत्पादक किसानों को प्रशिक्षित करते हुए आम को विदेश भेजने की जिम्मेदारी दी गई। जर्दालु आम को विदेश भेजने को लेकर 135 किसानों का समूह तैयार कर लिया है। इन किसानों का कृषि और

प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपिडा) से रजिस्ट्रेशन कराया गया। इनमें से दस किसान आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह व प्रखंड उद्यान पदाधिकारी कुंदन कुमार के साथ प्रशिक्षण के लिए पिछले महीने केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमान खेरा लखनऊ गए थे। प्रशिक्षण लेकर लौटने के बाद फ्रूट टेक साल्यूसन प्राइवेट लिमिटेड आंध्रप्रदेश से दस हजार फ्रूट कैप मंगाया गया। फल को दाग-धब्बे व गर्मी से बचाने के लिए फ्रूट कैप लगाया गया। किसानों को फ्रूट कटर और बाक्स भी उपलब्ध कराया गया है।

वाराणसी व लखनऊ के निर्यातक कर चुके दौरा

पिछले महीने एपिडा के अधिकारियों के साथ लखनऊ और वाराणसी के निर्यातक उप परियोजना निदेशक के साथ कहलगांव इलाके के बगीचों का निरीक्षण किया था। इसके बाद आम को जांच के लिए लखनऊ के लैब में भेजा गया। आम की अच्छी क्वालिटी होने के कारण विदेश भेजा जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!