Sunday, January 12, 2025
New To India

Badrinath Darshan:चारधाम यात्रा में पहुंचे 15 लाख से अधिक श्रद्धालु,बना रिकॉर्ड, बद्रीनाथ दर्शन को पहुंचे सवा पांच लाख ।

More than 15 lakh devotees reached the Chardham Yatra, a record was made, five and a half lakhs reached Badrinath Darshan.देहरादून. उत्तराखंड में 3 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा में अब तक 15 लाख 20 हजार श्रद्धालु देवभूमि पहुंच चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा करीब 5 लाख 25 हजार के पार पहुंच गया. इसके साथ ही केदारनाथ में 5 लाख 12 हजार श्रद्धालु पहुंचे हैं तो गंगोत्री धाम में 2 लाख 80 हजार और यमुनोत्री में 2 लाख 10 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत से ही लगातार भीड़ पहुंच रही है. कोरोनाकाल के बाद लोग इस यात्रा के लिए बड़ी संख्या में निकले हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते कई बार प्रशासन को यात्रियों को अलग अलग स्थानों पर रोकना पड़ा है. इसके साथ ही सिक्खों से प्रमुख तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में भी अब तक तकरीबन 30 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. वहीं इस बार की यात्रा में जहां श्रद्धालुओं के आंकड़ों में बढोतरी हुई है तो वहीं लगातार हो रही यात्रियों की मौतों ने भी प्रशासन को हिला कर रखा है.

136 श्रद्धालुओं की हुई यात्रा के दौरान मौत
चारधाम यात्रा के लिए निकले श्रद्धालुओं में अब तक कुल मृतकों की संख्या 136 हो गई है, जिसमें से 37 महिलाओं के साथ 99 पुरुषों की मृत्यु हुई है. जिसमें गंगोत्री धाम में 11, यमुनोत्री धाम में 34, बद्रीनाथ में 28 और केदारनाथ में सबसे ज़्यादा 63 यात्रियों की मौत हुई है.

डॉक्टरों की सलाह: यात्रा में न करें जल्दबाजी
तीर्थ यात्रा के दौरान मौतों को लेकर फिजिशियन डॉक्टर के पी जोशी का कहना है कि यात्रा में उन्हीं लोगों की मौत हुई है जिनको हार्ट और लंग्स की शिकायतें थीं. साथ ही डॉक्टर ने यात्रियों से अपील भी की है कि यात्रा को आराम से निपटाएं. जल्दबाजी नुकसान दे सकती है, क्यूंकि तापमान का बड़ा प्रभाव देखने को मिल रहा है.

यात्रियों से फॉड करने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई
वहीं उत्तराखंड प्रशासन यात्रा में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटा है. इस यात्रा के दौरान पुलिस की बड़ी भूमिका रही और पुलिस ने फॉड लोगों पर भी जम कर कार्रवाई की है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि करीब डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ यात्रियों से फ्रॉड करने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज किये हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!