Tuesday, January 7, 2025
Patna

सोनपुर मंडल द्वारा International लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर नुक्कड़ नाटक ,हैंड बिल तथा माईकिंग द्वारा किया गया जागरूक।

Awareness done by Sonepur Mandal on International Level Crossing Awareness Day through street play, hand bill and making.

सोनपुर:।
आज सोनपुर मंडल में अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस 2022 मनाया गया। इस अवसर पर सोनपुर मंडल  द्वारा  मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थित समपार फाटक पर आम जनों को जागरूक करने हेतु कई कार्यक्रम किए गए l

इस दौरान भारत  स्काउट एवं गाइड, सोनपुर  के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इन नुक्कड़ नाटको के माध्यम से रेलवे क्रासिंग को लेकर विभिन्न मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया गया, जिसका उद्देश्य समपार फाटकों को सुरक्षित रूप से पार करने के संबंध में जनता को शिक्षित करना तथा जनता के बीच संरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना था।

इसके अलावा लोगों के बीच समपार फाटकों पर संरक्षा से संबंधित पर्चे तथा हैंड बिल भी बांटे गए तथा माईकिंग द्वारा लोगों को जागरुक किया गया।

इसके साथ ही रेल लाइन पार करते समय मोबाइल पर बातचीत करने,  रेल की पटरी पर हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए चलने अथवा क्रॉस करने तथा रेल लाइन पार करते समय आदतन संरक्षा पर ध्यान नहीं देने को लेकर सचेत किया गया ।

अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर सोनपुर मंडल आमजनों से अनुरोध करती है कि कृपया बंद फाटक को नीचे से या अग़ल बग़ल से पार ना करें यह जानलेवा साबित हो सकता है। फाटक खुलने का इंतजार करें और खुले हुए फाटक से ही पटरी पार करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!