दलसिंहसराय:4 घंटे तक प्रदर्शनकारियाें के कब्जे में रहे अवध असम के यात्री,पैंट्रीकार में घुसकर की तोड़फोड़,5 सौ पर एफआईआर दर्ज ।
समस्तीपुर।केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर गुरुवार को सेना भर्ती के अभ्यर्थियों और छात्रों ने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक कर हंगामा किया। इस दौरान अभ्यर्थियों और छात्रों ने अवध असम ट्रेन की पेंट्रीकार में घुसकर उत्पात मचाते हुए लूट पाट की। इस दौरान पेंट्रीकार के प्रबंधक और कर्मियों द्वारा विरोध करने पर पेंट्रीकार में तोड़फोड़ करने लगे। किसी तरह कर्मी जान बचाकर भागे। हालांकि मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस ने किसी तरह उत्पात मचा रहे छात्रों को पेंट्रीकार से निकाला।
https://youtu.be/lLuTbk6iuiY
ट्रैक खाली कराने को लेकर डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने खुद मोर्चा संभालते हुए ट्रैक जाम कर रहे छात्रों और अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया। लाठी चार्ज होते ही ट्रैक जाम कर रहे अभ्यर्थी और छात्र ट्रैक छोड़ कर फरार हो गए। इसके बाद अवध असम को करीब चार घंटे के बाद गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इससे पूर्व सरकार की अग्नि पथ आर्मी भर्ती योजना का विरोध करते हुए दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों और छात्रों ने सुबह 9: 35 बजे आई अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन को अप लाइन पर रोक कर ट्रैक को जाम कर दिया। समझाने पर बछवाड़ा रेल पुलिस की गाड़ी काे भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
वैशाली व गाेंदिया ट्रेन भी विभिन्न स्टेशनाें पर रुकी रही
सभी अग्निपथ योजना के तहत 4 साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती करने की योजना का विरोध कर रहे थे। रेलवे ट्रैक पर उतरे अभ्यर्थियों ने लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कई ट्रेनों के आवागमन को प्रभावित कर दिया। समस्तीपुर-बरौनी रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण अवध असम ट्रेन के साथ साथ वैशाली सुपर फास्ट, गोंदिया एक्सप्रेस घंटों विभिन्न स्टेशन पर रुकी रही है। मौके पर स्थानीय एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश, सीओ राजीव कुमार राजन, नप ईओ राकेश कुमार ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे।
दर्ज होगी प्राथमिकी
दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर ट्रेन में उत्पात मचाने वाले उपद्रवी छात्रों पर वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मन्नू तिवारी को प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर निर्देश दिया गया है
जिसके बाद 5 सौ अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
https://youtu.be/lLuTbk6iuiY
इधर, रोसड़ा में भी किया विरोध-प्रदर्शन
रोसड़ा | गुरुवार को वर्षों से देश और मातृभूमि की सेवा के लिए सेना की नौकरी में जाने के मंसूबे पाले तैयारी में लगे युवाओं ने अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इनके द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र नेता अरमान खान ने कर रहे थे। अरमान के नेतृत्व में सैनिक अभ्यर्थी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महावीर चौक पर पहुंचे। इनकी मुख्य मांग सेना में अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने, पुरानी भर्ती प्रक्रिया लागू करने,रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया के कारण उम्र में 2 वर्ष की छूट देने की थी। अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया जिसके तहत मात्र चार साल की ही नौकरी देने की बात कही गई है।