Friday, January 10, 2025
Indian RailwaysIssues Problem NewsNew To IndiaSamastipur

Agneepath Scheme: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का दलसिंहसराय में भी विरोध,छात्रों ने स्टेशन पर ट्रेन का किया चक्का जाम।

Agneepath Scheme: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का दलसिंहसराय में जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस को रोक को चक्का जाम कर दिया है पुलिस और जीआरपी ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का भी प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी योजना को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं।
बताते चले कि केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू करने का एलान किया है। इस स्कीम के तहत नौजवानों को 4 साल के लिए सेना में सेवा देनी होगी।  इसे लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

वही इससे पहले बिहार के अलग अलग जगहों पर भी भारी प्रदर्शन हो रहे है।

सेना भर्ती ऑफिस के सामने प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर में बुधवार को सैकड़ों लोग लाठी-डंडा लेकर सड़क पर उतर गए और हंगामा और प्रदर्शन करने लगे। सबसे पहले प्रदर्शनकारी एआरओ (आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस) पर पहुंचे और विरोध जताया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने माड़ीपुर में आगजनी कर रोड जाम कर दिया। साथ ही सड़क के आसपास लगे बोर्ड और होर्डिंग में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए सदर और काजी मोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि वे नहीं मानें। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक सेना का कोई अधिकारी उन लोगों की समस्या नहीं सुनेंगे वे सड़क से नहीं हटेंगे।

बक्सर में रेलवे ट्रैक जाम किया
बक्सर में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली कोलकाता रेलवे ट्रैक पर बक्सर स्टेशन के मालगोदाम के पास जाम कर दिया। मौके पर रेल सुरक्षा बल, रेल थाना, नगर थाना समेत बक्सर समेत रेल प्रबंधक पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को समझाने के बाद ट्रैक से जाम हटा और परिचालन शुरू हो गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नेता हो या विधायक, सभी को पांच साल का समय मिलता है, हमारा चार साल में क्या होगा। हमारे पास पेंशन की भी सुविधा नहीं है। चार साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे। उनकी मांग थी कि सेना में नियुक्ति की यह योजना रद्द की जाए।

अग्निपथ योजना: ‘अग्निवीरों की भर्ती तीन महीने में शुरू हो जाएगी’, जानिए 4 साल बाद किन राज्यों में मिलेगी नौकरी

Agneepath Scheme: युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्‍त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए केन्‍द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को अग्निपथ स्‍कीम की घोषणा की है. वहीं  पूर्वी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल केके रेप्सवाल ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत अगले तीन में महीने में युवाओं की भर्ती शुरू हो जाएगी. इसके बाद उन्हें 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें चार साल की सेवा के लिए भेजा जाएगा.

12वीं पास ही भर्ती के लिए होंगे पात्र

सेना भर्ती के लिए निर्धाारित शैक्षणिक योग्‍यता पूर्ववत ही रहेगी. 12वीं पास उम्‍मीदवार भर्ती के लिए पात्र होंगे. फिजिकल स्‍टैंडर्ड और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्‍ट के आधार पर ही उम्‍मीदवारों का चयन होगा, जो 4 वर्षों के लिए अग्निवीर के तौर पर सेना में अपनी सेवाएं दे सकेंगे.

17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए उम्र

सेना प्रमुखों ने बताया है कि वर्तमान में सभी सेनाओं में सैनिकों की औसत आयु 32 वर्ष है. सेनाओं को यूथफुल बनाने के लिए अग्निपथ स्‍कीम लाई गई है. अग्निवीर बनने के लिए उम्‍मीदवारों की आयु साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए.

40 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी

इस योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा. ये भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी. चयनित युवाओं को चार साल के लिए सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा. इन चार वर्षों में अग्निवीरों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी.

अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार महीना सैलरी और अन्य फायदे दिए जाएंगे. इन दौरान अग्निवीर तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाएंगे. 48 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा.

अगर सेवा के दौरान शहीद या दिव्यांग हो गए, तो 44 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा. चार साल पूरे होने के बाद 25 फीसदी को फिर सेना में 15 साल और सेवा करने का मौका मिलेगा. चार साल बाद जो अग्निवीर बाहर होंगे उन्हें सेवा निधि पैकेज के तहत टैक्स फ्री करीब 12 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे.

– सवाल उठ रहे थे कि चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भर्ती कर लिया जाएगा लेकिन शेष 75 फीसदी युवाओं के पास चार साल बाद क्या विकल्प होगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!