Friday, November 29, 2024
New To IndiaPatna

सर्जरी के लिए मुंबई पहुंची दिव्यांग बच्ची को देखते ही जमीन पर बैठ गए सोनू सूद,इस तरह किया स्वागत ।

News Nawada,नवादा: बिहार के नवादा जिले की चार हाथ चार पैर वाली अनोखी बच्ची चौमुखी कुमारी (Chaumukhi Kumari) सर्जरी के लिए मुंबई पहुंच गई है, जहां फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) से उसकी मुलाकात हुई है. बच्ची को देखते ही सोनू सूद जमीन पर बैठ गए और बच्ची को चॉकलेट दी. इस दौरान अभिनेता ने बच्ची से बातचीत भी की. इसकी जानकारी बच्ची के साथ मुंबई गए गांव के मुखिया पति दिलीप रावत ने दी.

दिलीप रावत ने बताया कि चौमुखी के परिजनों की रियल हीरो सोनू सूद ने मुलाकात हुई है और बच्चे के इलाज की कवायद शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि सोनू सूद ने कहा है कि नवादा में जल्द ही एक बेहतर अस्पताल बनवाया जाएगा. बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले इसका भी आश्वासन अभिनेता ने दिया हैं. बता दें कि बच्ची अपने माता-पिता और पंचायत के मुखिया पति के साथ मुंबई के लिए सोमवार को रवाना हुई. दिलीप रावत ने बताया कि सोनू सूद लगातार मेरे संपर्क में थे और हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं.

सोनू सूद को भगवान मान रहे यहां के ग्रामीण

मुखिया पति ने बताया कि इससे पहले बच्ची को लेकर आईजीआईएमएस पटना ले गए थे, लेकिन वहां के डॉक्टर ने कहा कि यह क्रिटिकल केस है. ऐसे में बच्ची का सर्जरी यहां संभव नहीं है. इसके बाद कॉल कर सोनू सूद को सारी बात बताई. इसपर सोनू सूद ने कहा कि बच्ची को लेकर मुंबई आ जाइए. यहां सब ठीक हो जाएगा. जिसके बाद बच्ची को लेकर मुंबई पहुंचे हैं. सोनू सूद ने वीडियो कॉलिंग कर बच्ची के माता-पिता से भी बात की और दिव्यांग बच्ची को भी देखा. तब वीडियो कॉल पर सोनू सूद को देखने के लिए गांव के लोग इकट्ठा हो गए थे. यहां के ग्रामीण सोनू सूद को भगवान मान रहे हैं.
पांच में से 4 सदस्य दिव्यांग

बता दें कि इस परिवार में पांच सदस्य हैं, जिनमें बच्ची चौमुखी, माता उषा देवी, पिता बसंत पासवान और भाई अमित कुमार दिव्यांग हैं. सिर्फ चौमुखी कीबड़ी बहन पूरी तरह से ठीक है. अब सोचिए जिस परिवार में पांच में से चार सदस्य दिव्यांग हो तो उसकी घर की स्थिति क्या होगी? दिव्यांग दंपत्ति मजदूरी कर बच्चों का लालन-पालन कर रहे हैं

Kunal Gupta
error: Content is protected !!