Wednesday, November 27, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में सीएसपी संचालक से लूटा की कोशिश फेल:अपराधियों ने किया फायरिंग,ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़कर पीटा ।

Attempts to rob the CSP operator in Samastipur failed: criminals fired, villagers caught and beat a criminal.
समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरमार पंचायत के परणा गांव स्थित डांगराहा पुल के पास शनिवार की देर रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक को रोककर लूटने का प्रयास किया, मौके पर माहौल को भांपते हुए संचालक रुकने के बजाय जान बचा कर भागा। इसके बाद अपराधियों ने पहले पीछा किया। जब पहुंच से बाहर होता हुआ देख तीन में से एक अपराधी ने एक राउंड फायरिंग कर दी।

हालांकि संचालक मौके से किसी तरह जान बचा कर गांव पहुंच गया। गांव पहुंच कर लोगों को अपने साथ घटित घटना के बारे में जानकारी दी। जानकारी के क्रम में उसका एक भाई जो परना चौक पर ही दुकान करता है। उसे भी जानकारी हुई। मोबाइल पर सभी बात करते हुए घटना स्थल की ओर बढ़ा, सामने से संदिग्ध बाइक आता देख सभी ने उसे रोका, सही जवाब नही मिलने पर पिटाई कर दिया। इससे पीड़ित ने पहुच उसकी पहचान कर दिया। जिसके बाद दुबारा ग्रामीण उसकी पिटाई कर दिया। जिसमें पकड़ में आये अपराधी का बाया हाथ टूट गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना चकमेहसी पुलिस को दिया गया।

सूचना पर पहुंची चकमेहसी पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आया। वही गिरफ्तार अपराधी की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के बेलसंडी गांव निवासी गंगा विष्णु सहनी के पुत्र प्रमोद सहनी के रूप में हुई है। हालांकि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के क्रम में पूरे घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए दो अन्य साथियों की भी पहचान कर दी है।

मिली जानकारी के आधार पर चकमेहसी पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। जिससे दोनों फरार संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा सके। इस बाबत थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू का बताना है, कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ जारी है, जल्द ही वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!