Monday, January 13, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में शार्ट सर्किट से होटल में लगी आग:होटल संचालक झुलसा।

समस्तीपुर।समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के चकजोहरा बाजार स्थित एक होटल में शुक्रवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे दुकान के कई हिस्सों में आग लग गया जिससे दुकान में रखे हजारों रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग की चपेट में आने से होटल के संचालक व मालिक धर्मेंद्र पोद्दार भी झुलस गए, जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।

लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण संचालक व स्टाफ होटल के अंदर ही थे उसी बीच शार्ट सर्किट से चिंगारी निकली और होटल में रखे सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया इससे देखते ही देखते आग की लपट काफी तेज हो गई, जब तक धर्मेंद्र होटल से बाहर निकलता तब तक वह झुलस चुके थे। अगलगी की इस घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई इस दौरान लोगों ने किसी तरह पर आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हालांकि लोगों ने होटल मालिक धर्मेंद्र को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान चिकित्सक ने उसकी स्थिति की गंभीर बनी देख बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया है। थाना की लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी है, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं..

Kunal Gupta
error: Content is protected !!