Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में पुलिस टीम पर हमला:पीछा करने के दौरान एटीएम कटर गिरोह ने हमला किया,दो गाड़ी क्षतिग्रस्त ।

समस्तीपुर।समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाने की पुलिस पर एटीएम कटर गिरोह के बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने हमला उस वक्त किया जब कल्याणपुर पुलिस टीम एटीएम कटर गिरोह बदमाशों का पीछा कर रहा था। जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में गांव-गांव खाक छानती रही लेकिन सफलता नहीं मिली। इस मामले में लहरियासराय पुलिस ने करीब आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

सभी हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात कल्याणपुर पुलिस को सूचना मिली थी, कि एटीएम काटने व लूटने वाले गिरोह के बदमाश पिकअप से घूम रहे हैं। इसके बाद चौक चौराहे पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। इसी दौरान पुलिस समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जाते एक संदिग्ध गाड़ी को देख रुकने का इशारा किया। परंतु बदमाशों ने रुकने के बजाय गाड़ी की स्पीड और बढ़ा और पुलिस जब उसका पीछा किया तो अपने को घीरता देख बदमाशों ने पुलिस वाहनों पर पत्थर से हमला कर दिया।

इससे कल्याणपुर पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त भी हो गए और सभी बदमाश मौके का फायदा उठाकर दरभंगा की ओर भाग निकला हालाकी कल्याणपुर पुलिस ने इसकी सूचना दरभंगा पुलिस को दी साथ ही रात भर अपने इलाके में कल्याणपुर पुलिस छापेमारी की परंतु बदमाशों का पता नहीं चल पाया इस मामले में पुलिस ने बताया कि कल्याणपुर पुलिस की सूचना पर लहरियासराय पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को पकड़ लिया है।

इस मामले में कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि यह दूसरे जिले का मामला है, जिसके कारण वह इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज किया है। वह इस मामले में डीएसपी शहवान हबीब फाकरी ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है हम संबंधित थाना से इस संबंध में पूछते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!